Kanpur Viral: उत्तर प्रदेश के कानपुर के महाराजपुर थानाक्षेत्र के नर्वल मोड़ पर मंगलवार को उस समय हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जब एक पत्नी ने अपने पति को उसकी प्रेमिका के साथ एक होटल से निकलते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद सड़क पर जो हंगामा हुआ, उसने देखने वालों की भीड़ जमा कर दी। गुस्साए पति ने पहले तो पत्नी को थप्पड़ जड़ दिए, जिसके बाद आक्रोशित पत्नी ने बीच सड़क पर ही पति की प्रेमिका की जमकर पिटाई कर दी। यह पूरा घटनाक्रम लोगों के लिए कौतूहल का विषय बन गया। दोनों महिलाओं के बीच जोरदार हाथापाई हुई, चोटी खींची गई और चीख-पुकार मची रही।
हाय कलयुग: 7 वचन देकर जिसके साथ 7 फेरे लिए जीवन संगिनी बनाया उसे बीच सड़क प्रेमिका से पिटवाया… #VideoViral
यूपी के कानपुर में प्रेमिका के साथ पति को होटल से निकलते ही पत्नी ने रंगे हाथों पकड़ लिया..!
नोंकझोंक हुई _ गाली गलौज हुआ फिर पति ने प्रेमिका से पत्नी को सरेआम पिटवा… pic.twitter.com/GWbcwsClz2
— Rahul Saini (@JtrahulSaini) October 8, 2025
मारपीट का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है, हालांकि, ‘हिन्दुस्तान’ अखबार इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। सूचना मिलने पर भी Kanpur पुलिस ने मौके पर तुरंत कोई कार्रवाई नहीं की, कहा कि तहरीर मिलने पर ही मामला दर्ज कर जांच की जाएगी। इस घटना ने नर्वल मोड़ पर ट्रैफिक को भी कुछ देर के लिए रोक दिया और लोगों को बीच-बचाव के लिए आगे आना पड़ा।
Uttar Pradesh news:दलित युवक की पीट-पीटकर हुई हत्या से UP में गरमाई राजनीति,भीड़ ने चोर समझकर उतारा था मौत के घाट
महाराजपुर थानाक्षेत्र Kanpur निवासी एक महिला के अनुसार, उनकी शादी वर्ष 2018 में हुई थी और उनके तीन बच्चे हैं। महिला ने बताया कि उनका पति राजकोट में एक प्राइवेट नौकरी करता है और कुछ दिनों पहले ही छुट्टी पर घर आया था। मंगलवार सुबह पति अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए नर्वल मोड़ स्थित एक होटल में पहुंचा। पत्नी को पहले से ही पति पर शक था। पति के घर से निकलते समय संदेह होने पर पत्नी ने उनका पीछा किया और होटल के पास पहुंच गई। वह वहीं इंतजार करने लगी।
कुछ देर बाद, महिला ने पति को उसकी प्रेमिका के साथ होटल से बाहर निकलते हुए देखा। यह देखते ही पत्नी का गुस्सा भड़क उठा और उसने हंगामा शुरू कर दिया। इस पर पति ने आपा खो दिया और पत्नी को थप्पड़ जड़ दिए। पति के इस बर्ताव से गुस्साई पत्नी का गुस्सा और भड़क गया। इसके बाद पत्नी ने बीच सड़क पर ही प्रेमिका की पिटाई शुरू कर दी। दोनों महिलाओं ने एक-दूसरे की चोटी खींचकर मारा और जमकर हाथापाई की।
सड़क पर पति की मौजूदगी में पत्नी और प्रेमिका के बीच हो रही इस जोरदार Kanpur ‘फाइट’ को देखकर राहगीर दंग रह गए और रुक गए। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। कुछ लोगों ने झगड़ा शांत कराने की कोशिश भी की, लेकिन कोई किसी की बात सुनने को तैयार नहीं था। काफी देर चले हंगामे के बाद, कुछ लोगों के बीच-बचाव करने पर तीनों शांत हुए और वहां से चले गए। इस बारे में पूछे जाने पर Kanpur थाना प्रभारी संजय पांडेय ने बताया कि तहरीर मिलने पर मामला दर्ज कर जांच की जाएगी और जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।