kanpur Breaking:अनवरगंज AS- Tower में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची 40 से अधिक दमकल की गाड़ी

कानपुर के अनवरगंज में स्थित ए एस टावर में भीषण आग की जानकारी सामने आ रही है। आग पर  काबू पाने के लिए 40 से 50 गाड़ी दमकल गाड़ियो को बुलाया जा चुका है। इन गाड़ियों में कानपुर नगर, कानपुर देहात, फतेहपुर, झांसी और लखनऊ की फायर ब्रिगेड को आग से राहत पाने के लिए बुलाया गया है। लेकिन इस मामले में अब तक राहत देखने को नहीं मिली आइए जानते है क्या है पूरा मामला

दरअसल कानपुर के अनवरगंज में स्थित ए एस टावर में भीषण आगजनी की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि आग पर काबू पाने के लिए 40 से 50 दमकल गाड़ियों की सहायता ली जा रही है। बताया जा रहा है कि मौके पर डीएम ने पहुंच कर पुलिस और फायर अधिकारियों का दिशा निर्देश किया आग पर काबू पाने के लिए लखनऊ की हाइड्रॉलिक मशीन की मदद ली जा रही है। अब तक आग को पूरी तरह काबू पाने का प्रायास जारी है। जल्द ही दमकल विभाग आग पर  काबू पाने में सक्षम होंगे

बता दें इस पूरे मामले में डीएम की मौजूदगी रही प्रैस वार्ता के दौरान डीएम ने आग को लेकर के जानकारी देते हुए कहा की हमे मिली सूचना के अनुसार हमें ये जानकारी मिली की जितने भी फायर टेंडर्स हमारे पास है उसे जल्द से जल्द मौके पर मोबेलाइज करना है इसमें हमने एयर फॉर्स से, सीओडी से, आर्मापुर से कॉन्टैक्ट किया और सभी ने हमारा साथ दिया इन्ही लोगों की सहायता से हम लोगों ने आग पर काबू पाने पर सफलता प्राप्त की है।

Exit mobile version