Kanpur News: रील बनाने का चढ़ा ऐसा खुमार की पुलिस जीप पर बैठकर बनाई वीडियों, अब लगेगी हथकड़ी

कानपुर के बजरिया थाना क्षेत्र में पुलिस जीप के बोनट पर बैठकर रील बना रहे दो युवकों का वीडियो सोशल मीडिया में बायरल हो गया। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने इन युवको की तलाश शुरु कर दी है। बता दें ये वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ। जिसमें दो युवक यूपी 77 जी 0 525 नंबर की पुलिस की जीप के बोनट पर बैठे हुए दिखाई पड़ रहे हैं। इंटरनेट मीडिया पर दावा किया गया कि बोनट पर बैठा एक युवक नई सड़क उपद्रव के एक आरोपित का भाई है, जिसका नाम फैसल है जबकि दूसरा उसका साथी।

वहीं दावा किया जा रहा है कि यह गाड़ी कमिश्नरेट पुलिस की है। इसके बाद मामले की जांच के आदेश किए गए हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह युवक कौन है। किस नंबर की गाड़ी वीडियो में सामने आ रही है या एडिशनल डीजी ऑफ पुलिस के नाम से कानपुर देहात में पंजीकृत है।संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं यह भी देखा जा रहा है कि यह गाड़ी कमिश्नरेट पुलिस की है या नहीं।

Exit mobile version