Bus Accident: सिकंदरा में अनियंत्रित होकर पलटी प्राइवेट बस, 7 से अधिक सवारियां घायल, मवेशी आने से हुआ हादसा

जयपुर से कानपुर जा रही स्लीपर बस सिकंदरा के बिरहाना चौराहे के पास अनियंत्रित होकर पलट गई इससे सात यात्री घायल हो गए। जबकि अन्य यात्री सुरक्षित हैं। पुलिस की मदद से सभी घायलों को अस्पताल भेजने का काम शुरू किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मवेशी अचानक बस के सामने आ गया उसे बचाने में हादसा हुआ है।

सोमवार की सुबह सिकंदरा क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर उस समय एक हादसा हो गया। जब जयपुर से कानपुर की तरफ जा रही शताब्दी बस का टायर फट गया। बस अनियंत्रित होकर नेशनल हाईवे पर पलट गई। बस में बैठी हुई सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके से निकल रहे राहगीरों और खेतों पर काम कर रहे ग्रामीणों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर बस में फंसी हुई सवारियों को बाहर निकाला।

बता दें कि ग्रामीणों ने हादसे की जानकारी फौरन थाना सिकंदरा पुलिस व 108 एंबुलेंस डायल को दी। मौके पर पहुंची 108 डायल एंबुलेंस के जरिए घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरा भिजवाया गया। लगभग एक दर्जन सवारियां घायल बताई गई हैं। वहीं कुछ सवारियां इतनी घायल हैं कि उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वहीं मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है।

Exit mobile version