Kanpur News : ज्वैलर्स की दुकान में 33 लाख की चोरी का बड़ा खुलासा, एक बदमाश मुठभेड़ में घायल, दो खरीददार भी गिरफ्तार

महाराजपुर में ज्वैलर्स की दुकान से 33 लाख की चोरी के मामले में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक आरोपित को पकड़ लिया। पूछताछ में दो खरीददार भी गिरफ्तार हुए, लेकिन पीड़ित सर्राफ पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट दिखे।

Kanpur Encounter Case: महाराजपुर क्षेत्र में ज्वैलर्स की दुकान से 33 लाख रुपये की चोरी की घटना का पुलिस ने देर रात बड़ा खुलासा किया। पुलिस टीम ने मुठभेड़ के दौरान एक आरोपित को गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर बाइक सहित फरार हो गया। पुलिस के अनुसार पूछताछ में चोरी का माल खरीदने और बेचने वाले दो लोगों को भी पकड़कर जेल भेज दिया गया है।

एक नवंबर की सुबह ओम ज्वैलर्स की दुकान का शटर तोड़कर नकाबपोश चोरों ने नकदी और आभूषण समेत लाखों का सामान उड़ा लिया था। दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में तीनों चोर स्पष्ट तौर पर दिखाई दिए थे। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस, क्राइम ब्रांच और सर्विलांस की कुल 10 टीमों को लगाया गया था।

बुधवार देर रात पुलिस को महुआगांव मोड़ के पास दो संदिग्ध युवक बाइक से जाते दिखे। रोकने पर पीछे बैठे युवक ने अचानक पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वह गिर पड़ा। गिरफ्तार आरोपित ने अपना नाम उन्नाव जिला, गंगाघाट के रहने वाले 22 वर्षीय गुलफाम खान के रूप में बताया। उसका साथी अरशद मौके से फरार हो गया जिसके लिए पुलिस की टीम उसकी तलाश कर रही है।

गुलफाम की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी का माल खरीदने वाले 31 वर्षीय सत्यम सिंह वर्मा (हरवंश मोहाल) और माल बिकवाने वाले 21 वर्षीय अमान (खपरा मोहाल कैंट) को भी सीओडी पुल के पास से पकड़ लिया। पुलिस ने गुलफाम से एक तमंचा, कारतूस और कुछ जेवरात भी बरामद किए हैं। थानाध्यक्ष राजेश कुमार के मुताबिक गुलफाम पहले भी जेल जा चुका है और एक शातिर अपराधी है।

दूसरी ओर, पीड़ित सर्राफ भोलेंद्र चंद्र सोनी ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए। उनका कहना है कि 33 लाख की चोरी में सिर्फ 33 हजार रुपये के जेवरात ही बरामद हुए हैं, ऐसे में खुलासा अधूरा है। व्यापारी नेता महेश वर्मा ने भी पुलिस की जांच को लेकर नाराजगी जताई है। पीड़ित और अन्य व्यापारी इस मामले को डीजीपी तक ले जाने की बात कह रहे हैं।

यह मामला अभी भी चर्चा में है और व्यापारी पुलिस से पूरी व पारदर्शी जांच की मांग कर रहे हैं।

Exit mobile version