Kanpur: ‘कहीं और शादी की तो उठा लूंगा’, मनचले की धमकी से डरकर युवती ने उठाया खौफनाक कदम

यूपी सरकार की सख्ती के बाद भी कानून व्यवस्था जस की तस है। दबंगों के हौसले दिन ब दिन बढ़ते जा रहे हैं, वहीं पुलिस मानों हाथ पर हाथ धरे बैठी है। बीते दिन जहां एक पिता ने बेटी के साथ हो रही छेड़छाड़ और पुलिस के रवैय से परेशान होकर थाने के सामने आत्महत्या कर ली थी। वहीं आज एक बेटी ने मनचले से परेशान हो कर सुसाइड कर ली।

ताजा मामला कानपुर के सचेंडी थाना क्षेत्र का है। जहां एक युवती ने मनचले से परेशान हो कर अपनी जान दे दी। दरअसल युवती की शादी कहीं और तय की गई थी। जिससे नाराज मनचले ने घर में घुसकर युवती को धमकी दी कि अगर कहीं और शादी की तो उठा लेगा। वहीं मनचले ने परिवार को जान से मारने की भी धमकी दी।

दंबग की धमकी से भयभीत होकर युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और मनचले की जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version