Kanpur : उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है जहां पर एक एमबीबीएस डॉक्टर की कॉलेज की छठी मंजिल से गिरकर मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, मरने वाली डॉक्टर का नाम दीक्षा तिवारी बताया जा रहा है। दरअसल, दीक्षा अपने दो दोस्तों के साथ कुछ समय पहले कॉलेज की छत पर पार्टी करने पहुंची थी। और वहीं से गिरकर उसकी मौत की खबर सामने आई है। पुलिस को जैसे ही इस बात की खबर दी गई तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दीक्षा के शव को अपने अंडर लेकर उसको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और इस केस में पुलिस ने अपनी जांच पड़ताल शुरु कर दी है। आपको बता दें कि दीक्षा कानपुर (Kanpur) मेडिकल कॉलेज की फाइनल यर पासआउट छात्रा थी अर्थात् वो अपनी MBBS की पढ़ाई पूरी कर चुकी थी। जिसके बाद उसको मेरठ के एक अस्पताल में पोस्टिंग भी मिल चुकी थी।
अचानक कॉलेज की छत से गिरकर गई जान
इसी बात की खुशी में वो अपने दो दोस्तों अपने दो दोस्तों मयंक और हिमांशु के साथ जश्न मनाने के लिए एक रेस्टोरेंट में पार्टी करने गई थी। पार्टी करने के बाद वे लोग वापिस आकर पने कॉलेज की ऑडिटोरियम बिल्डिंग पर गए थे जहां पर दीक्षा दीवार पर चढ़कर बैठ गई थी। इसके बाद वो अचानक गिर गई और उसकी मौत हो गई।
वहीं दोस्तों ने पूछताछ में बताया है कि वो जिस दीवार पर बैठी थी वो अचानक से टूटकर गिर गई थी। लेकिन दीक्षा के परिवार वाले इस घटना को मर्डर बता रहे हैं। इसके साथ ही दीक्षा के दोस्तों ने आगे पूछताछ में बताया कि वो लोग पार्टी के बाद कॉलेज एग्जामिनेशन बिल्डिंग की छठी मंजिल पर चले गए थे। उस समय रात के करीब 12 या 1 बज रहे थे।









