Kanpur Explosion Case:धमाके का सच आया सामने,सीसीटीवी फुटेज से क्या हुआ खुलासा,चौकी इंचार्ज समेत छह सस्पेंड

कानपुर के मूलगंज बिसातखाना में हुए धमाके का कारण अवैध पटाखों और बारूद था। पुलिस ने आतंकी घटना का खंडन किया, दुकानों की जांच की और दोषियों पर कार्रवाई शुरू कर दी है।

kanpur illegal fireworks explosion case

Illegal Fireworks Exposed Blast Details: बुधवार शाम मूलगंज थाना क्षेत्र के बिसातखाना में एक जोरदार धमाका हुआ। धमाके की आवाज लगभग एक किलोमीटर दूर तक सुनी गई। शुरुआती जानकारी में कहा गया कि धमाका दो स्कूटियों में हुआ। कुछ देर बाद खबर आई कि यह सिर्फ एक स्कूटी में हुआ।

पुलिस का बयान

कानपुर पुलिस ने साफ कर दिया कि इस धमाके का किसी आतंकवादी घटना से कोई संबंध नहीं है। ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर कानून-व्यवस्था आशुतोष कुमार ने बताया कि धमाका अवैध पटाखों और बारूद के कारण हुआ। दुकानों में भारी मात्रा में पटाखे और बारूद जमा था।

सीसीटीवी फुटेज से खुलासा

पुलिस को मौके पर सीसीटीवी फुटेज भी मिला। फुटेज में स्पष्ट रूप से देखा गया कि दुकान में रखे पटाखों और बारूद के ढेर में धमाका हुआ। इस घटना में कुछ लोग और स्कूटियां भी प्रभावित हुईं।

पुलिस कार्रवाई

अवैध पटाखा भंडारण और बिक्री में नाकाम रहने पर एसएचओ, चौकी इंचार्ज समेत छह पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया। इसके अलावा एसीपी को भी हटाया गया। पुलिस ने दबिश देकर दुकानों की जांच शुरू की। अब तक एक दर्जन दुकानों में भारी मात्रा में अवैध पटाखे और बारूद बरामद किए जा चुके हैं।

दुकान मालिकों की तलाश

पुलिस आयुक्त ने दुकानों के मालिकों को बुलाया, लेकिन कोई उपस्थित नहीं हुआ। इसके बाद पुलिस ने ताला तोड़कर जांच की। अब पुलिस की नजर अवैध पटाखा कारोबारियों पर टिकी है। संयुक्त पुलिस आयुक्त आशुतोष कुमार ने बताया कि दबिश लगातार जारी रहेगी और दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

स्थानीय लोगों की चिंता

क्षेत्रीय लोग भी पहले ही पुलिस को अवैध पटाखा भंडारण की जानकारी दे चुके थे। उनका कहना है कि अगर पहले से कार्रवाई होती तो यह धमाका नहीं होता। पुलिस का कहना है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए निगरानी बढ़ाई जाएगी।

Exit mobile version