Massive Explosion in Two Scooters in Kanpur: कानपुर शहर मंगलवार शाम अचानक एक जोरदार धमाके से दहल उठा। यह विस्फोट मिश्री बाजार मोड़ के पास अब्दुल की प्लास्टिक की दुकान के बाहर हुआ। आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के घरों की खिड़कियां और शीशे टूट गए, कई दीवारों में दरारें तक पड़ गईं। हादसे में आठ लोग घायल हुए हैं, जिनमें चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
धमाके से हड़कंप, लोग घरों से भागे बाहर
घटना शाम करीब 7:35 बजे की है। मिश्री बाजार मोड़ से अंदर गली में जैसे ही लोग गए, तो देखा कि अब्दुल की दुकान के सामने खड़ी दो स्कूटियों में जोरदार धमाका हुआ है। कुछ ही सेकंड में पूरा इलाका धुएं से भर गया। लोग घबराकर अपने घरों से बाहर भागने लगे। किसी को लगा कि सिलिंडर फट गया, तो किसी ने कहा कि पटाखों में विस्फोट हुआ है। कुछ ही देर में वहां अफरातफरी मच गई।
पुलिस और बचाव दल की त्वरित कार्रवाई
धमाके के करीब पांच मिनट बाद मूलगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि विस्फोट दो स्कूटियों में हुआ है। पुलिस आयुक्त रघुवीर लाल खुद घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बाद में उर्सुला अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की और डॉक्टरों से इलाज की जानकारी ली।
संभावना: स्कूटी की बैटरी में हुआ विस्फोट
पुलिस आयुक्त ने बताया कि जांच के शुरुआती निष्कर्षों के मुताबिक विस्फोट स्कूटी की बैटरी में हुआ हो सकता है। हालांकि उन्होंने साफ कहा कि फिलहाल कुछ भी तय कहना जल्दबाजी होगी। बम निरोधक दस्ता, फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड मौके पर जांच में जुटे हैं। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं स्कूटी में कोई विस्फोटक पदार्थ तो नहीं रखा गया था।
घायलों की हालत गंभीर,चार लोगों को लखनऊ रेफर
विस्फोट में 70 वर्षीय सुहाना, 60 वर्षीय रियाजउद्दीन, 50 वर्षीय अश्विनी कुमार और अब्दुल गंभीर रूप से झुलस गए हैं। इन चारों को 50 प्रतिशत से ज्यादा जलने की वजह से लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी रेफर किया गया है। बाकी दो लोगों को मामूली चोटें आईं, जिनका इलाज उर्सला अस्पताल में चल रहा है। दो अन्य को प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया।
इलाके में मची दहशत
विस्फोट के बाद पूरा इलाका पुलिस छावनी में बदल गया। पास ही कोतवाली, मरकज मस्जिद और कई पटाखा दुकानें हैं, जिससे लोगों में डर फैल गया कि कहीं यह कोई बड़ा हादसा न हो जाए। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
अभी तक विस्फोट का कारण साफ नहीं
फिलहाल पुलिस के पास विस्फोट की असली वजह का कोई ठोस जवाब नहीं है। जांच एजेंसियां हर एंगल से मामले की जांच कर रही हैं। चाहे वह बैटरी ब्लास्ट हो, शॉर्ट सर्किट हो या किसी विस्फोटक का इस्तेमाल।
पुलिस कमिश्नर और महापौर मौके पर पहुंचे
शहर के मिश्री बाजार में धमाका होने की खबर मिलने पर महापौर श्रीमती प्रमिला पाण्डेय ने मौके पर जाकर हालत देखे और पुलिस कमिश्नर के साथ उर्सला अस्पताल में घायलों का हाल-चाल जाना उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की