Kanpur: ढाबे के अंदर चल रहा था डीजल चोरों का कारोबार, NH पर खड़े भारी वाहनों को करते थे टारगेट, 2400 लीटर Diesel बरामद

कानपुर देहात में पिछले कई दिनों से पुलिस को एक ऐसे गैंग की तलाश थी, जो बड़े पैमाने पर चोरी के डीजल का कारोबार कर रहे थे। ये गैंग नेशनल हाइवे से गुजरने वाले भारी वाहनों ट्रक, बस, डंपर आदि को निशाना बनाकर डीजल चोरी कर लेते थे। गैंग का एक सदस्य ड्राइवर को नशीला पदार्थ खिलाकर या बातों में उलझाकर गाड़ी से दूर कर देता तो वहीं गैंग के दूसरे सदस्य गाड़ी से डीजल गायब कर फरार हो जाते था।

2400 लीटर Diesel बरामद

इसके चलते एसपी के नेतृत्व में कानपुर देहात की स्पेशल टीम को गठित किया गया। जिले के तमाम ढाबों पर सक्रिय कर दिया गया। ऐसे में मुखबिर की सूचना पर गजनेर रोड पर बने अपना ढाबे पर छपा मारा गया। जहां से पुलिस ने गैंग के एक सदस्य और ढाबा संचालक के साथ 2400 लीटर चोरी के डीजल भी बरामद कर किया।

भारी वाहनों से डीजल निकालकर करते थे सप्लाई

आखिर इतने बड़े पैमाने पर ढाबे में डीजल कैसे पहुंचा। वहीं अपर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने बताया की पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने दो ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो जवलनशील पदार्थ डीजल या पेट्रोल का गलत कारोबार कर रहे थे। सूचना पर ढाबे में छपा मारकर दो लोगों लकी सोनकर और शिवा बाल्मिकी को गिरफ्तार किया गया है। ये दोनों ढाबा चला रहे थे। वहीं डीजल के ड्रम पकड़कर सप्लाई ऑफिसर की टीम को बुलाया गया है। पकड़े गए लोगों के खिलाड़ी विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Exit mobile version