Kanpur: सेप्टिक टैंक की सफाई करने उतरे थे तीन मजदूर, जहरीली गैस की चपेट में आकर हुई मौत

Kanpur: कानपुर में सेफ्टी टैंक में उतरे तीन मजदूर जहरीली गैस की चपेट में आकर बेहोश हो गए। बताया जा रहा कि साहिल शटरिंग हटाने के लिए टैंक में उतरा था लेकिन जहरीली गैस की वजह से वह बेहोश हो गया उसे बचाने के लिए नंदू और मोहित भी टैंक में उतर गए लेकिन वे भी बेहोश हो गए घटनास्थल पर मौजूद लोग तीनों का हैलट अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

मामला जाजमऊ स्थित शालीमार टेनरी का है। जाजमऊ स्थित शालीमार टेनरी में यह हादसा गुरुवार दोपहर के वक्त हुआ। बताया जाता है कि गल्ला मंडी नौबस्ता के रहने वाले 29 वर्षीय सोनू, 32 वर्षीय सुखवीर और 30 वर्षीय सत्यम टेनरी का सेप्टिक टैंक साफ करने के लिए जैसे ही उतरे जहरीली गैस की चपेट में आकर बेहोश हो गए। तीनों मजदूरों को निकालने में देरी इसलिए हो गई क्योंकि वहां लोगों के पहुंचने के बाद ही हादसे का पता चला और कड़ी मशक्कत के बाद तीनों को बाहर निकाला गया। मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने आनन-फानन उन्हें हैलट अस्पताल पहुंचाया। देर रात इलाज के दौरान तीनों की सांसे थम गईं।

मृतकों के परिजनों ने टेनरी प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया। टेनरी संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के साथ ही गिरफ्तारी की सांग कर रहे है। पुलिस ने तीनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। स्वरूप नगर पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। DCP ईस्ट रवींद्र कुमार ने बताया कि NGT की सख्ती के चलते टेनरी में सफाई का काम चल रहा है। इसी के चलते जाजमऊ की शालीमार टेनरी के टैंक में सफाई के दौरान तीनों एक दूसरे को बचाने के चक्कर में बेहोश हो गए और निकालने में देरी होने की वजह से तीनों की मौत हो गई। वही दूलरी ओर एसीपी कैंट मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि शुक्रवार को तीनो शव को जांच के बाद पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि अगर परिजन तहरीर देंगे तो लापरवाही बरतने वाले टेनरी संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।

Exit mobile version