कानपुर में अफसर बना ‘हैवान’! पार्किंग विवाद में डिप्टी डायरेक्टर ने सचिव की चबाई नाक, जड़े थप्पड़

कानपुर की रतन प्लेनेट हाईराइज सोसाइटी में कार पार्किंग को लेकर जोरदार झगड़ा हो गया। इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट विभाग में कार्यरत डिप्टी डायरेक्टर क्षितिज मिश्रा ने सोसाइटी के सचिव आरएस यादव पर पहले थप्पड़ों की बारिश कर दी और फिर हैवानियत की हदें पार करते हुए उनकी नाक दांतों से काट डाली। यह पूरी वारदात सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

Kanpur News

Kanpur News : कानपुर से एक हैरत में डाल देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर रतन प्लेनेट हाईराइज सोसाइटी में एक अफसर ने अपनी ताकत और रुतबे का ऐसा नंगा नाच नचा दिया जिसे देखकर हर कोई सन्न है। पहले सोसाइटी के सचिव आरएस यादव को थप्पड़ों से पीटा और फिर जानवरों जैसी हरकत करते हुए दांतों से नाक चबा डाली। ये पूरी घटना सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है. पीड़ित सचिव की हालत स्थिर है, अब दिल्ली में उनका ऑपरेशन कराने की तैयारी है. इस बीच आरोपी की तबीयत बिगड़ने का हवाला देकर उसे थाने से छोड़ दिया गया और वह अब अस्पताल में भर्ती है.

सचिव आरएस यादव की बेटी ने बताई पूरी कहानी 

सचिव आरएस यादव की बेटी ने रोते हुए बताया, उसने उस वारदात का ज़िक्र करते हुए कहा कि, रात डिप्टि डायरेक्टर क्षितिज मिश्रा ने पापा को फोन करके कहा कि मेरी पार्किंग में किसी और की कार खड़ी है, उन्होंने कहा उसे हटाओ। फिर पापा ने कहा कि यह गाड़ी हमारी नहीं है हम पता कर रहे हैं किसकी है। इसके बावजूद वो गुस्से में आ गए और पाप को बाहर बुलाया। फिर बाहर आते ही उन्होंने पापा को जोर-जोर से थप्पड़ मारना शुरु दिया और ऐसे ही करते-करते उसी बीच ऐसा कुछ किया जो एक दम कल्पना से परे था। जिसको देखते हुए उन्होंने अंकल को समझाने की कोशिश, फिर भी अंकल नहीं समझे और मेरे पापा की गर्दन पकड़ कर उन्होंने उनकी नाक को अपने दांतों से काट लिया. नाक पूरी तरह से अलग हो गई. पापा खून से लथपथ हो गए और दर्द से चिल्लाते रहे. लेकिन कोई मदद को नहीं आया. आरोपी आराम से टहलते हुए वहां से निकल गया.

गर्दन पकड़कर काटी नाक 

दरोगा पहले सेक्रेटरी को थप्पड़ मारता हुआ, फिर गर्दन पकड़कर उसकी नाक काटता हुआ नजर आया. इस पूरी घटना (Kanpur News) का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें डिप्टी डायरेक्टर क्षितिज मिश्रा साफ तौर पर सेक्रेटरी को थप्पड़ मारता हुआ और फिर गर्दन पकड़कर उसकी नाक काटता हुआ नजर आ रहा है. नाक कटते ही सेक्रेटरी दर्द से चीखता हुआ और वापस घर भागता हुआ नजर आ रहा है. इस वीडियो में न सिर्फ हमला साफ तौर पर दिखाई दे रहा है, बल्कि आरोपी की क्रूरता और बर्बरता भी साफ तौर पर दिखाई दे रही है. घटना के बाद आरएस यादव को आनन-फानन में रीजेंसी अस्पताल ले जाया गया. लेकिन वहां डॉक्टरों ने उनकी नाक जोड़ने से इनकार कर दिया. उनकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी, इसलिए परिजन उन्हें दिल्ली के प्लास्टिक सर्जरी सेंटर ले जाने की तैयारी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें : Badaun में सिर कटी लाश से फैली दहशत, शराब पार्टी के बाद हुआ खूनी खेल…

आरोपी के खिलाफ दर्ज हुआ केस 

पहले तो आरोपी को थाने लाया गया, लेकिन उसके बाद कहा गया कि रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है और अधिकारी की तबीयत खराब होने का हवाला देकर उसे छोड़ दिया गया। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल वह अस्पताल में भर्ती है। उसकी हालत सामान्य होते ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कौन है आरोपी क्षितिज मिश्रा? बताया जा रहा है कि आरोपी क्षितिज मिश्रा केंद्र सरकार के अधीन आयात-निर्यात विभाग का डिप्टी डायरेक्टर है और रतन प्लेनेट सोसाइटी में काफी समय से रह रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि वह पहले भी सोसाइटी में दूसरे लोगों से बदतमीजी और दबंगई से बात करता रहा है। पार्किंग विवाद को लेकर पहले भी सोसाइटी में विवाद हो चुका है।

Exit mobile version