Kanpur–Sagar Highway Traffic Crisis : कानपुर, सागर हाईवे पर लगातार लग रहे जाम को लेकर जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने एनएचएआई के एई को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि यदि अब हाईवे पर जाम लगा तो जिम्मेदार अधिकारियों पर सीधे मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। साथ ही, हाईवे निर्माण से जुड़ी कार्यदायी संस्था को भी ब्लैकलिस्ट करने की बात कही है।
पिछले कई दिनों से यह हाईवे गंभीर जाम की समस्या से जूझ रहा है। देर रात तक वाहनों की लंबी कतारें लगने से राहगीर और स्थानीय लोग बहुत परेशान हो रहे हैं। कई बार मरीजों को अस्पताल ले जाने में भी देरी हो रही है, जिससे गंभीर स्थिति बन जाती है।
अधिकारियों की मीटिंग में सख्ती
मंगलवार को जिलाधिकारी ने एनएचएआई के एई उमेश कुमार और उनकी टीम को तलब किया और जाम समस्या पर तीखी फटकार लगाई। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अगर जाम की स्थिति दोबारा पैदा हुई तो एनएचएआई और संबंधित संस्था के अधिकारियों को जेल भेजा जाएगा।
डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि ऐसा सिस्टम तैयार किया जाए जिससे लोगों को जाम की समस्या का सामना न करना पड़े और वाहनों की आवाजाही सुचारू बनी रहे।
हाईवे पर तीन जगह तैनात होंगी क्रेन
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि हाईवे पर जल्द से जल्द तीन क्रेन की व्यवस्था की जाए, ताकि जहां भी वाहन खराब हो, तुरंत क्रेन की मदद से उसे हटाया जा सके।
क्रेन की तैनाती तीन स्थानों पर की जाएगी।
यमुना पुल
रानी लक्ष्मीबाई पार्क
मौदहा कस्बा
इसके अलावा, हाईवे पर पेट्रोलिंग बढ़ाने और निगरानी तेज करने के भी आदेश जारी किए गए हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।
व्यापारियों ने भी जताई चिंता
जाम की समस्या से व्यापारियों में भी नाराजगी बढ़ रही थी। इसी को लेकर भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष विवेक गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा था। इस ज्ञापन में जाम से राहत दिलाने और हाईवे पर व्यवस्था सुधारने की मांग की गई थी। ज्ञापन देने वालों में हृदेश मिश्र, अवधेश गुप्ता, रमाकांत तिवारी, शरद गुप्ता, मनीष गोयल, महेश गुप्ता, रामबाबू गुप्ता, राधे, मनीष अवस्थी, शशिकांत गुप्ता, विमल तिवारी और अन्य व्यापारी शामिल थे।
