Kanpur Viral Bottle News: भारत में शहर तो बहुत हैं, लेकिन कानपुर की बात ही कुछ अलग है। इस शहर का नाम लेते ही लोगों का लहजा भी कानपुरिया हो जाता है। कानपुर सिर्फ एक शहर नहीं, बल्कि यहां रहने वालों के दिलों में बसने वाली एक भावना है। जितनी मशहूर यहां की पान की पीक है, उतने ही चर्चित यहां के देसी टोटके भी रहे हैं।
अक्सर आपने कानपुर के घरों के बाहर नीले रंग की बोतलें टंगी देखी होंगी, लेकिन इस बार मामला कुछ अलग है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें घरों के बाहर नीले नहीं, बल्कि लाल रंग से भरी बोतलें टंगी दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो ने लोगों को हैरान भी किया है और सोचने पर मजबूर भी।
कानपुर के मोहल्लों में टंगी लाल रंग की बोतलें
वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि यह नज़ारा कानपुर शहर के किसी मोहल्ले का है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कई घरों के बाहर एक जैसी लाल रंग से भरी बोतलें टंगी हैं। कुछ बोतलें दरवाज़ों के ऊपर लटकी हुई हैं, तो कुछ दरवाज़े की चौखट पर रखी गई हैं।
इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई है। कई लोग इसे अंधविश्वास बता रहे हैं, जबकि कुछ लोग इसे एक देसी उपाय मान रहे हैं। ज़्यादातर यूजर्स इस बोतल वाले टोटके को गली-मोहल्लों में घूमने वाले आवारा कुत्तों से जोड़कर देख रहे हैं।
आवारा कुत्ते या कोई और वजह?
कानपुर ही नहीं, बल्कि देश के कई हिस्सों में यह मान्यता है कि अगर घर के बाहर रंग से भरी बोतल टांग दी जाए, तो आवारा कुत्ते और दूसरे जानवर उस जगह पर मलत्याग नहीं करते। नीली बोतलों के बाद अब लाल रंग की बोतलों को भी इसी नजर से देखा जा रहा है।
हालांकि, कुछ लोग इस मामले को भूत-प्रेत और नकारात्मक ऊर्जा से भी जोड़ रहे हैं। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इस वीडियो को फिल्मों से जोड़ते हुए मजेदार अंदाज़ में कमेंट किए हैं। खासकर फिल्म ‘स्त्री’ का जिक्र करते हुए लोग लिख रहे हैं, “ओ स्त्री, कोल्ड ड्रिंक पीते हुए जाना।”
सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर लिए मज़े
यह वीडियो फेसबुक, इंस्टाग्राम और एक्स जैसे कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा चुका है। अब तक लाखों लोग इसे देख चुके हैं और हजारों लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं। एक यूजर ने लिखा, “अंधविश्वास का कोई इलाज नहीं है।” दूसरे ने मज़ाक में कहा, “अब कुत्तों के लिए भी कोल्ड ड्रिंक आ गई।” वहीं, कुछ लोगों ने इसे एक साधारण देसी उपाय बताते हुए सही ठहराया।
