Kanwar Yatra 2022: सावन का महीना, हरिद्वार में उमड़ा कांवड़ियों का सैलाब, अलर्ट मोड पर पुलिस-प्रशासन

Sawan Kanwar Yatra 2022: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रावण मास में कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra 2022) शुरू होने पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है. सीएम धामी ने कहा कि दो साल बाद कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) शुरू हो रही है और इस बार देवभूमि उत्तराखंड में बड़ी संख्या में शिव भक्तों के आने की उम्मीद है.

दरअसल, कोरोना के चलते कांवड़ यात्रा पर ब्रेक लगा था. दो साल बाद कांवड़ यात्रा शुरू होने से श्रद्धालुओं में खासा उत्साह है. वहीं हरिद्वार में SP सिटी एस.के. सिंह ने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. इस तरह के आयोजन में हमेशा पुलिस फोर्स सतर्क रहता है. हमारे पास CCTV का पूरा जाल बिछा हुआ है.

उन्होंने बताया कि सीसीटीवी की मदद से मेला क्षेत्र पर नजर रखी जा रही है. इस बार भी हम ड्रोन से निगरानी करेंगे. सीएम धामी ने जानकारी देते हुए बताया कि देवभूमि पर करीब 5-6 करोड़ कांवड़िये आएंगे. इस बीच, सरकार ने भी कांवड़ यात्रा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.

देवभूमि पर आएंगे 6 करोड़ शिव भक्त

सीएम धामी ने आगे कहा कि हम सभी शिव भक्तों का स्वागत करेंगे. सभी शिव भक्तों का आगमन हमारे लिए अत्यंत शुभ है. वहीं डीएम हरिद्वार वीएस पांडे ने बताया सभी कार्यों को सक्रिय कर दिया गया है. सभी चौराहों, गलियों में जहां से कांवड़ आएंगे, पुलिस तैनात कर दी गई है. यात्रा मार्ग पर मांस की सभी दुकानें बंद यात्रा मार्गों की ओर शराब की दुकानें बंद रहेंगी और उनके शटर विपरीत दिशा में खोले जाएंगे

Read Also – Sawan Somwar 2022: सावन के पहले सोमवार पर इस विधि से करें भगवान शिव की पूजा, महादेव की कृपा पाने के लिए जरूर करें ये उपाय

Exit mobile version