करण जौहर फिल्म इंडस्ट्री में नए चेहरे नहीं करेंगे लॉन्च, वजह जान हो जाएंगे दंग

बॉलीवुड के निर्माता करण जौहर पर आए दिन नेपोटिज्म के आरोप लगते रहते हैं। करण जौहर को बॉलीवुड में स्टार किड्स का गॉडफादर कहा जाता है, करण बॉलीवुड के बेहतरीन डायरेक्टर्स में से एक है। करण ने महज 26 साल की उम्र में ही ऑल टाइम ब्लॉबस्टर फिल्म ‘कुछ-कुछ होता है’ का निर्देशन किया था। करण जौहर ने न जाने कितने स्टार किड्स को बॉलीवुड का सितारा बना दिया है। करण की ही बदौलत न जाने कितने स्टार किड्स आज स्टार बन गए हैं। उनके बारे में कहा जाता है कि वो सिर्फ स्टारकिड्स को लॉन्च करते हैं। एक बार फिर करण जौहर चर्चा में हैं। लेकिन इस बार वजह न तो भाई-भतीजावाद है और न ही उनका कोई विवाद।

करण जौहर कई बड़े फिल्म निर्माताओं के साथ एक चर्चा में शामिल

हाल ही में फिल्ममेकर करण जौहर कई बड़े फिल्म निर्माताओं के साथ एक चर्चा में शामिल हुए थे, जिसमें अनुराग कश्यप, दुलारे सलाम, श्रीनिधि शेट्टी और अन्य कई लोग शामिल थे।इस बातचीत के दौरान करण जौहर ने बॉलीवुड फिल्मों के बढ़ते मार्केटिंग बजट का भी मजाक उड़ाया और कहा कि आज अगर वो किसी एक्टर या एक्ट्रेस को लॉन्च करेंगे तो कोई भी फिल्म देखने नहीं आएगा।

इसलिए वो नए स्टार्स को लॉन्च नहीं करेंगे

वहीं इस चर्चा में करण ने बॉलीवुड और दक्षिण फिल्मों के बजट पर कई निर्माताओं से भी बात की, जिस पर अनुराग कश्यप का कहना था कि क्षेत्रीय फिल्मों का बजट बॉलीवुड फिल्मों से कम होता है। इस बात पर करण ने भी सहमति जताई। करण जौहर ने बातचीत के दौरान कहा कि उनके पास अलग से मार्केटिंग लागत नहीं है, इसलिए वो नए स्टार्स को लॉन्च नहीं करेंगे। साथ ही करण जौहर ने कहा कि नए एक्टर्स को लॉन्च करने के बाद उन्हें उस फिल्म का प्रचार ही काफी महंगा पड़ेगा।

Exit mobile version