KGF स्टार यश को लेकर करण जौहर का बयान आया सामने, कहा- यह सब बकवास है…

‘ब्रह्मास्त्र 2’ में शिवा की सीधी टक्कर देव से होने वाली है. बस यही वजह है कि इस किरदार में अब दर्शकों को काफी दिलचस्पी है. सुनने में आ रहा है कि फिल्म के दूसरे भाग में देव के किरदार के लिए मेकर्स ने KGF स्टार यश को अप्रोच किया है. जी बिलकुल हाल ही में ये खबर सामने आ रही हैं कि फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के अगले पार्ट में सुपरस्टार यश की एंट्री हो सकती है. लेकिन इस पर अब जाकर फिल्ममेकर करण जौहरने सच्चाई बताई है

अभी तक किसी से संपर्क नहीं किया

फिल्म ब्रह्मास्त्र 2 के बारे में करण जौहर ने एक इंटरव्यू में कहा कहा कि “यह सब बकवास है. हमने अभी तक किसी से संपर्क नहीं किया है”. भई टॉलीवुड स्टार यश को अप्रोच किए जाने की खबर को सुनकर फैंस काफी एक्साइटेड थे. ऐसे में जाहिर करण जौहर का ये बयान ,एक तरिके से लोगो के लिए झटका हैं.

कौन होगा देव?

आपको बता दे। ब्रह्मास्त्र 2 में ‘देव’ के रोल के लिए बॉलीवुड के कई स्टार्स के नाम सामने आए हैं , जिनमें रणवीर सिंह और ऋतिक रोशन के नाम पर ज्यादा जोर है. पर अभी कुछ कन्फर्म नहीं हैं। बता दें कि फिल्म का दूसरा पार्ट साल 2025 तक रिलीज होगा.

Exit mobile version