Karnataka: कॉलेज में बुर्का पहनकर स्टेज पर डांस करने पर छात्राओं को किया गया सस्पेंड, Video वायरल

College Girls Dancing In Burqa: कर्नाटक में एक बार फिर मुस्लिम लड़कियों के बुर्का पहनने को लेकर नया मामला सामने आया है. यहां के एक कॉलेज में से कुछ मुस्लिम लड़कियों को सिर्फ इसलिए सस्पेंड कर दिया गया क्योंकि उन्होंने कॉलेज के एक प्रोग्राम में बुर्का पहनकर स्टेज डांस कर दिया था ये मामला कर्नाटक (Karnataka) के मंगलुरु के सेंट जॉसेफ इंजीनियरिंग कॉलेज से सामने आया है.

इस बारे में कॉलेज (St. Joseph’s Engineering College) का कहना है कि छात्राएं गलत तरीके से स्टेज पर चढ़ी थीं और उन्होंने सख्त दिशा-निर्देशों का उल्लंघन किया था. कॉलेज प्रबंधन ने आगे कहा कि छात्राएं मुस्लिम हैं और उन्हें जांच पूरी होने तक निलंबित कर दिया गया है. हालांकि कॉलेज प्रबंधन ने भी बाद में एक बयान जारी कर कहा, कैंपस में हर कोई जानता है कि इस संबंध में सख्त दिशानिर्देश लागू हैं.

कॉलेज प्रबंधन ने आगे ने बताया कि यह स्वीकृत कार्यक्रम का हिस्सा नहीं था और इसमें शामिल छात्राओं को जांच लंबित रहने तक निलंबित कर दिया गया है. कॉलेज उन गतिविधियों का समर्थन नहीं करता है जो समुदायों और सभी के बीच सद्भाव को नुकसान पहुंचाए. सोशल मीडिया पर गुरुवार को छात्राओं का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह फेविकोल से (Fevical Se) गाने पर डांस करते नजर आ रही थीं.

स्टूडेंट्स को सस्पेंड करने पर सोशल मीडिया पर बवाल

कॉलेज की छात्राओं के सस्पेंड होने के बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने वीडियो शेयर करते हुए कहा कि बुर्का पहनकर डांस करना गलत नहीं है. एक यूजर्स ने डांस को गलत बताया, क्योंकि उनका मानना ​​था कि इसमें स्टूडेंट्स के अश्लील स्टेप्स थे. कुछ ट्विटर यूजर्स ने वीडियो शेयर कर यह सवाल पूछा कि स्टूडेंट्स को क्यों सस्पेंड किया गया है.

इसे भी पढ़ें – Maharashtra: 5 साल की मासूम बच्ची के साथ 19 वर्षीय मोहम्मद अख्तर हुसैन ने की रेप की कोशिश, लिफ्ट के अंदर दिया वारदात को अंजाम

Exit mobile version