Karnataka Elections 2023: चुनाव में बीजेपी-कांग्रेस मे होगी कांटे की टक्कर, मोदी-शाह के साथ बीएस येदियुरप्पा ने बनाई रणनीति

Karnataka Elections 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिये सियासी बिसात बिछ गई है. चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से पॉलिटिकल पार्टियों की बैठकें शुरु हो चुकी है. कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. दूसरी ओर, अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने के लिए भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हो गई है.

भारतीय जनता पार्टी ने यहां के राजनीतिक और सामाजिक समीकरणों को देखते हुए राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को अपने अभियान का चेहरा बनाया है. क्योंकी येदियुरप्पा ना केवल इस राज्य के वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं बल्कि सबसे प्रभावशाली लिंगायत समुदाय के एक सम्मानित नेता भी हैं. येदियुरप्पा की ताकत का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि साल 2011 में उन्होंने मुख्यमंत्री का पद छोड़ दिया था.

मोदी-शाह के साथ बीएस येदियुरप्पा ने बनाई रणनीति

जिसके बाद अगले चुनाव में बीजेपी को करारी हार मिली थी. लेकिन अब कर्नाटक में साल 2023 में विधानसभा चुनाव होने हैं और एक बार फिर कर्नाटक विधानसभा चुनाव के प्रचार की कमान बीएस येदियुरप्पा संभाल रहे हैं. इस साल होने वाले 9 राज्यों के विधानसभा चुनाव को ‘सत्ता का सेमीफाइनल’ माना जा रहा है. बीजेपी इस बार कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई के चेहरे पर विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है.

चुनाव में बीजेपी-कांग्रेस मे होगी कांटे की टक्कर

तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने भी कमर कस ली है. हालांकि डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया के बीच हो रही राजनीतिक खींचतान कांग्रेस के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है. कन्नड़ गौरव तो क्षेत्रीय पार्टी जेडीएस किंगमेकर की भूमिका में आकर एचडी कुमारस्वामी को फिर से सीएम पद पर देखना चाह रहे है. कांग्रेस और जेडीएस के बीच गठबंधन को लेकर अब तक फैसला नहीं हुआ है. ऐसे में बीजेपी-कांग्रेस के बीच की कांटे की टक्कर और कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे देखना दिलचस्प होगा.

इसे भी पढ़ें – UP Nikay Chunav 2023: दो चरणों में होंगे निकाय चुनाव, किस जगह कौन सी सीट आरक्षित, देखिये पूरी लिस्ट

Exit mobile version