Karwa Chauth: Bollywood से लेकर Tv अभिनेत्रियों पर दिखा करवा चौथ का क्रेज

महिलाओं के बीच करवाचौथ के व्रत का अलग ही क्रेज देखने को मिलता है। इस व्रत में महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए यह व्रत रखती हैं। इस साल 13 अक्तूबर 2022 को देशभर में करवाचौथ का त्योहार मनाया जा रहा है। बॉलीवुड से लेकर टीवी ऐक्ट्रस भी हैं जो इस त्योहार को विधि-विधान से मनाती हैं। और वो हर साल करवाचौथ लुक्स मीडिया की सुर्खियां बनाती हैं.

मौनी रॉय का ये पहला करवा चौथ है

अभिनेत्री मौनी रॉय का ये पहला करवा चौथ है। इसलिए मौनी ने आज अपने पति यानी सूरज नांबियार के नाम की मेहंदी रचा रखी है और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खूबसूरत तस्वीरें साझा की हैं। मौनी रॉय ने एक हाथ में शिव-पार्वती बनवाए हैं, जबकि दूसरे हाथ में चांद देखती हुई महिला का डिजाइन है।

शिल्पा शेट्टी

शिल्पा शेट्टी भी हर साल पूरे उत्साह के साथ करवा चौथ मनाती हैं। एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर मेहंदी लगवाते हुए वीडियो साझा किया है। जिसमें वह अपने पैर और हाथों में मेहंदी लगवाती नजर आयी.

टीवी अभिनेत्री श्रद्धा आर्या

टीवी अभिनेत्री श्रद्धा आर्या ने साल 2021 नवंबर में Navy ऑफिसर राहुल शर्मा संग शादी की थी। उनका ये पहला करवा चौथ है। श्रद्धा ने बेहद ही खूबसूरत मेहंदी लगाई है और साथ ही पति राहुल के नाम का R बड़े अक्षर में अपने हाथ में लिखवाया है।

टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी

टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी ने भी करवाचौथ के मौके पर अपने पति गुरमीत चौधरी के नाम की खूबसूरत मेहंदी लगाई है, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की हैं। देबिना ने कुछ महीनों पहले एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया था और अब वह दूसरी बार मां बनने वाली हैं

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी अभिनेत्री धनश्री वर्मा ने भी करवा चौथ पर अपने हाथों में खूबसूरत मेहंदी रचाई है। जिसकी वीडियो उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा की है। एक्ट्रेस के हाथ पर खूबसूरत मोर का डिजाइन है।

टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी

टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने भी करवा चौथ पर मेहंदी लगाए हुए हाथों के साथ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। जिनमें वह पति शलभ के साथ नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने अपने पति का नाम भी हाथों में लिखवाया है।

Exit mobile version