Kasganj Crime: उत्तर प्रदेश के कासगंज में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां दबंगों ने एक गल्ला व्यापारी को बेहोश कर उसकी बाइक समेत अगवा कर लिया और उससे 25 लाख रुपये की बड़ी रकम लूट ली। यह घटना तब हुई जब व्यापारी अपनी बाइक से मिरहची जा रहा था। बोलेरो सवार बदमाशों ने व्यापारी पर नशीला पाउडर डालकर उसे गिरा दिया और फिर उसे गाड़ी में डालकर फरार हो गए। लूट की इस घटना को अंजाम देने के बाद, बदमाशों ने व्यापारी को उत्तर प्रदेश से सैकड़ों किलोमीटर दूर, राजस्थान के जयपुर के पास सड़क किनारे फेंक दिया। इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, लेकिन शुरुआती छानबीन में पुलिस इसे आपसी लेन-देन का मामला मान रही है।
रतनपुर नया वास हाल निवासी मिरहची, जनपद एटा के नरेंद्र सिंह पुत्र अहिवरन सिंह ने शुक्रवार की दोपहर कोतवाली पहुंचकर इस संबंध में लिखित शिकायत दी। उन्होंने Kasganj पुलिस को बताया कि 15 अक्टूबर की शाम को वह मंडी के पास से एक गल्ला व्यापारी से 25 लाख रुपये लेकर अपनी बाइक से मिरहची जा रहे थे। जब वह काली नदी के पास पहुंचे, तो एक बोलेरो गाड़ी ने उन्हें ओवरटेक किया। गाड़ी सवार बदमाशों ने उनकी आंखों में सफेद रंग का नशीला पाउडर डाल दिया, जिससे वह बाइक समेत गिर गए और बेहोश हो गए। बेहोशी की हालत में ही बोलेरो सवारों ने 25 लाख रुपये लूट लिए और उन्हें भी गाड़ी में डालकर अगवा कर लिया।
19 की उम्र में पिता को खोने के बाद, अकेला बना था परिवार का रखवाला, अब Rise And Fall के विनर बन फैंस के दिलों पर छाए अर्जुन बिजलानी
होश में आने पर व्यापारी ने खुद को राजस्थान के जयपुर में सड़क किनारे पाया, जहां बदमाशों ने उसे फेंक दिया था। स्थानीय लोगों की मदद से वह बस पकड़कर वापस आ पाए। व्यापारी ने पुलिस को यह भी बताया कि बोलेरो सवार पांच बदमाशों में से एक को वह पहचानता है, जिसे उसने मंडी तिराहे स्थित एक दुकान पर कई बार बैठे हुए देखा था।
Kasganj पुलिस ने पीड़ित व्यापारी की तहरीर ले ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना के संबंध में सीओ सिटी आंचल चौहान ने मीडिया को बताया कि मिरहची के व्यापारी ने अपहरण और 25 लाख रुपये की लूट की तहरीर दी है। पुलिस ने घटनास्थल का गहनता से निरीक्षण किया है और व्यापारी से भी बातचीत की गई है। हालांकि, सीओ सिटी ने यह भी कहा कि अभी तक की प्रारंभिक जांच में घटना आपसी लेन-देन से जुड़ी हुई प्रतीत हो रही है। पुलिस जांच के सभी पहलुओं पर गौर कर रही है और जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। इस घटना ने इलाके के व्यापारियों में भय का माहौल पैदा कर दिया है। (कुल शब्द: 399)