Kedarnath Yatra: बिगड़ते मौसम में भी जारी केदारनाथ यात्रा, 8 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए बाबा केदार के दर्शन, भक्तों में खास उत्साह

Kedarnath Dham: बरसात के मौसम में अक्सर पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन जैसी स्थिति देखने को मिलती है. ऐसे में पहाड़ों पर हमेशा जान का खतरा बना रहता है. इन सबके बावजूद विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) की यात्रा अनवरत जारी है.

देश भर में अलग-अलग जगहों से श्रद्धालु तमाम बाधाओं को पार करते हुए बड़ी संख्या में बाबा केदारनाथ के धाम (Kedarnath Dham) पहुंच रहे हैं. हालांकि खराब मौसम को ध्यान में रखते हुए श्रद्धालुओं की संख्या में थोड़ी कमी आई है, लेकिन फिर भी यह संख्या उम्मीद से ज्यादा है.

बाबा केदार के भक्त पूरे उत्साह के साथ यात्रा कर उनके दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. लेकिन भारी बारिश के चलते यात्रियों को कुछ देर के लिए सुरक्षित स्थानों पर रोका जा रहा है. मानसून के मौसम में भी 12 ज्योतिर्लिंगों में अग्रणी बाबा केदार की यात्रा अच्छी चल रही है.

अब तक के रिकॉर्ड के मुताबिक 8 लाख 70 हजार से अधिक श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं. बारिश और खराब सड़कों के बाद भी भक्त बाबा केदार के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. बाबा केदार के दर्शन के लिए यहां आने वाले हजारों श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है.

तीर्थयात्रियों की संख्या में कमी दर्ज की गई

इन दिनों पूरा केदारनगरी (Kedarnath Dham) धुंध की चपेट में है, पिछले महीने की तुलना में इन दिनों धाम आने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या में कमी आई है. पिछले महीने जहां रोजाना आठ से दस हजार यात्री पहुंच रहे थे, लेकिन इन दिनों रोजाना 2 से 3 हजार यात्री ही पहुंच पा रहे हैं. वहीं केदारनाथ (Kedarnath Dham) पहुंचने वाले श्रद्धालुओं का कहना है कि रास्ते में उन्हें कोई परेशानी नहीं हो रही है और वे आसानी से धाम पहुंच रहे हैं और बाबा केदार के दर्शन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें – Amarnath Cloudburst: अमरनाथ में फटा मौत का बादल, रास्ते में फंसे 35 तीर्थयात्री, सीएम धामी ने जताया दुख

Exit mobile version