भाजपा पर दिल्ली सरकार का प्रहार, कहा- दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी अगर ऐसे गुंडागर्दी करेगी तो क्या सीखेंगे युवा

Kejriwal On Vandalisation: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर बुधवार को हुई तोड़फोड़ के बाद एक तरफ जहां इस मामले में अब तक दिल्ली पुलिस की तरफ से आठ लोगों की गिरफ्तारी हुई तो वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी ने हाईकोर्ट का रूख किया है. इस बीच सीएम केजरीवाल ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि देश के लिए जान भी हाजिर है।

दिल्ली सीएम ने कहा कि केजरीवाल इम्पोर्टेंट नहीं है, देश के लिए जान भी हाज़िर है. उन्होंने आगे कहा कि हमें मिलकर देश को आगे बढ़ाना है, हमने झगड़े में 75 साल खराब कर दिए. देश की इतनी बड़ी पार्टी इस तरह से गुंडागर्दी करेगी तो युवाओं में गलत संदेश जाएगा. सीएम केजरीवाल ने कहा- “अगर दुनिया की सबसे बड़ी और सत्ताधारी पार्टी दिल्ली में ऐसी गुंडागर्दी करेगी तो देश के युवाओं को क्या संदेश देगी? देश इस तरह आगे नहीं बढ़ सकता।

इससे पहले, बुधवार को दिल्ली के सीएम के आवास के बाहर तोड़फोड़ हुई और आम आदमी पार्टी के नेताओं ने आरोप लगाया कि इसमें बीजेपी के कार्यकर्ता शामिल थे.  उधर, ग्रेटर कैलाश से आप विधायक सौरभ भारद्वाज इस मामले की जांच के लिए दिल्ली हाई कोर्ट पहुंच गए हैं. उन्होंने अदालत से मांग की है कि इस मामले में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन हो और जांच जल्दी की जाए ताकि सबूतों के साथ कोई छेड़छाड़ ना हो।

भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय राजधानी स्थित सीएम के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. इसके साथ ही, कश्मीरी पंडितों पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स पर सीएम केजरीवाल के बयान को लेकर मांग की थी कि वह माफी मांगें. इसी दौरान उनके आवास के बाहर तोड़फोड़ हुई. आम आदमी पार्टी के नेताओं ने दावा किया कि बीजेपी ने तोड़फोड़ किया था।

Exit mobile version