2 दिन तक मौत से लड़ता रहा… आखिर में हार गया इकराम, खेत से लौटते वक्त बदमाशों ने मारी गोली, सिर में बुलेट फंसने से गई जान

सुल्तानपुर के बल्दीराय थानाक्षेत्र के सोनबरसा में मंगलवार शाम इकराम (26) का शव लखनऊ से उनके पैतृक गांव पहुंचा। शव पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया। मुस्लिम रीति रिवाज के मुताबिक इकराम को सुपुर्द ए खाक किया गया। कब्रिस्तान में सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा थी।

बदमाशों ने गोलियों से किया छलनी

बता दें कि प्राप्त जानकारी के अनुसार पूरा मामला सोनबरसा गांव निवासी मोहम्मद इकराम (26) पुत्र मोहम्मद असलम शनिवार शाम पिता के साथ गेहूं की फसल की सिंचाई कराने खेत गया था। बाइक से घर वापस लौटते समय अज्ञात बदमाशों ने उसे गोली मारकर लहूलुहान हालत में फेका और मौके से भाग निकले। कुछ समय बाद पिता घर पहुंचा और बेटे के घर पर नहीं मिलने पर उसने तलाश शुरू किया तो गांव के बाहर बाग में बेटा खेत में खून में लथपथ मिला।

दो दिन बाद इलाज के दौरान युवक की मौत

इसके बाद परिवार वाले उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां हालत गंभीर देख डॉक्टर ने उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। लखनऊ में एक निजी हॉस्पिटल में युवक की सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। रविवार को एसपी सोमेन वर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिये थे। थानाध्यक्ष बल्दीराय अमरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार इकराम दुबई में रहकर जॉब करता था। 28 अक्टूबर को वो दुबई से लौटा था। आने वाले 29 दिसंबर को उसे वापस जॉब पर लौटना था। मृतक इकराम चार भाई और दो बहन है। भाइयों में वो तीसरे नंबर पर है।

Exit mobile version