खिलाडी अक्षय को पसंद आया यूपी पुलिस का अंदाज, लिखा-” ये तो सच है, कानून आगे…”

नोयडा: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की फिल्म ‘बच्चन पांडेय’ होली के मौके पर 18 मार्च को रिलीज होने वाली है, लेकिन इस वक्‍त इसका ट्रेलर खूब धूम मचा रहा है। वहीं, उत्तर प्रदेश पुलिस को इसका ट्रेलर इतना पसंद आया कि उसने प्रदेश के अपराधियों को चुनौती दे डाली। जबकि यूपी पुलिस द्वारा रील से रियल लाइफ की तुलना करते हुए बनाया वीडियो बॉलीवुड सुपरस्‍टार अक्षय कुमार को बहुत पसंद आया है।

अक्षय कुमार ने यूपी पुलिस के वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘ क्या बात, ये तो सच है कि कानून आगे, बाकी सब पीछे! यूपी पुलिस आपकी क्रिएटिविटी को सलाम। आशा है कि आप हमारी क्रिएटिविटी को बड़े पर्दे पर पसंद करेंगे और बच्चन पांडे फिल्‍म देखेंगे।

उत्तर प्रदेश पुलिस ने 25 फरवरी को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फिल्म के ट्रेलर की तर्ज पर #Armslengthfromcrime पहल के लिए एक वीडियो अपलोड किया। इस वीडियो में प्रदेश की तमाम घटनाओं का जिक्र किया गया है। इसे शेयर कर यूपी पुलिस ने कैप्शन में लिखा ‘भाई हो या गॉडफादर, भौकाल और भय सिर्फ कानून का चलेगा।’ वहीं, आज अक्षय ने वीडियो को रीट्वीट करते हुए यूपी पुलिस की तारीफ की है।

https://twitter.com/Uppolice/status/1497091032042803200

इस वीडियो में रील से रियल लाइफ की तुलना करते हुए बताया गया है कि कैसे कानून का राज स्थापित किया जाता है। इस वीडियो में उत्तर प्रदेश के जिले शामली, औरैया, संभल, फिरोजाबाद, सहारनपुर, हाथरस, मुजफ्फरनगर, गोंडा और बस्ती जैसे इलाकों अपराधियों के पकड़े जाने के क्लिप दिखाए गए हैं। इसके अलावा 9689 हथियार, 10052 गोलियां, 229 किलोग्राम विस्फोटक पदार्थ और 311 जब्त किए गए बम और 2039 हथियार लाइसेंस दिखाए गए हैं, जिन्हें आर्म्स एक्ट के तहत दुरुपयोग के कारण रद्द कर दिया गया है।

Exit mobile version