KIA SELTOS का अपग्रेडेड वर्जन जल्द होगा मार्केट में लॉन्च, नया होगा रंग और कार का इंजन, जानें कीमत

Kia Seltos अपडेट वर्जन लॉन्चिंग

Kia कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली कार Seltos का नया वर्जन जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है। कार बदलने की सोच रहे है तो थोड़ा रूक जाइए इस बार इस कार को काफी बदलावों के साथ भारतीय मार्केट में लाया जा रहा है।

KIA SELTOS UPDATED VERSION PRICE

फिलहाल इसकी लॉचिंग की तारीख को लेकर कंपनी ने ऑफिशयली तारीख पर से पर्दा नहीं उठाया है। लेकिन ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि 2023 मई तक इसे भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया जाएगा वहीं बात करें इसकी कीमत की तो बता दें ये एक 10 लाख रूरये एक्स शो-रूम प्राइस सेगमेंट वाली कार की श्रेणी में आती है। ग्राहक इस कीमत में इस आगामी कार की खरीदी कर सकेंगे आइए एक नजर इस कार की खासियत पर डालते है।

KIA SELTOS UPDATED VERSION स्पेसिफिकेशन

Exit mobile version