Kiren Rijiju : संसद परिसर में धक्का-मुक्की को लेकर राजनीति में उबाल आ गया है। बीजेपी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उनके दो सांसदों को धक्का दिया। वहीं, कांग्रेस ने बीजेपी के आरोपों को निराधार बताया है। इस बीच, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि संसद कुश्ती या स्मार्टनेस दिखाने का मंच नहीं है।
‘संसद पहलवानी का अखाड़ा नहीं…’ किरण रिजिजू का बयान, बोले – अगर राहुल पर हाथ उठता तो क्या होता?
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि उन्होंने बीजेपी के दो सांसदों, प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को धक्का दिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी और एनडीए के सांसदों में ऐसी धक्का-मुक्की की घटनाएं नहीं होती हैं।
