Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित होती हुई!

अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) मच अवेटेड फिल्म किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) को रिलीज हुए पांच दिन हो चुके हैं। इस फिल्म के कलेक्शन को लेकर उम्मीद की जा रही थी

नई दिल्ली: अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) मच अवेटेड फिल्म किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) को रिलीज हुए पांच दिन हो चुके हैं। इस फिल्म के कलेक्शन को लेकर उम्मीद की जा रही थी कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस करेगी लेकिन इसके रिजल्टस काफी शॉकिंग भरे सामने आए हैं।

फिल्म ने वीकेंड के बाद कुछ खास कमाई नहीं की। देखा जा रहा है कि दर्शकों ने भाईजान की फिल्म से मुंह मोड़ लिया है।
किसी का भाई किसी की जान के 100 करोड़ रुपये कमाने की बात कही गई थी लेकिन ये कसौटी पर खरी उतरती हुई नज़र नहीं आ रही है। पांचवें दिन फिल्म ने 7.50 करोड़ रुपये की कमाई की है।

रिलीज के पहले ही दिन फिल्म ने 15 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की। अगले दिन ईद की छुट्टी का फायदा उठाते हुए इस फिल्म ने 25 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया। तीसरे दिन 26 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया। इसके बाद सोमवार को करीब 10 करोड़ की कमाई की थी। अब पांचवें दिन की कमाई के आंकड़े सामने आए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, फिल्म ने मंगलवार को महज 7.50 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। कुल मिलकर फिल्म ने पांचवें दिन 85.84 करोड़ रुपये ही बटोरे हैं।

अब देखना ये होगा कि आने वाले दिनों में सलमान की ये फिल्म कलेक्शन के मामले में क्या कमाल दिखा पाती है।

Exit mobile version