हिमेश रेशमिया का मजाक उड़ाते दिखे KRK ट्वीट कर की बेइज्जती

नई दिल्ली: मशहूर गायक हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) लंबे समय के बाद पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। हाल ही में उनकी अपकमिंग फिल्म बैडएस रवि कुमार (Badass Ravi kumar) का टाइटल अनाउंसमेंट टीजर जारी किया गया है।

टीजर को देखकर अक्सर फिल्म स्टार्स की टांग खींचने वाले कमाल राशिद खान यानि KRK ने एक बार फिर टिप्पणी कर दी है। इस बार निशाना हिमेश रेशमिया को बनाया है।

KRK ने ट्विटर पर हिमेश का मजाक उड़ाते हुए लिखा, “हिमेश रेशमिया की नई फिल्म बैडएस रवि कुमार का ऐलान कर दिया गया है। लिखा भी हिमेश ने, म्यूजिक भी हिमेश का है। निर्देशन भी हिमेश ने ही किया है। प्रोडयूसर हिमेश रेशमिया हैं। एक्टर भी हिमेश और दर्शक भी हिमेश।” इतना ही नहीं उन्होंने इसके साथ एक फनी इमोजी को भी शेयर किया है।

https://twitter.com/kamaalrkhan/status/1588110185872097281?s=20&t=Pq3zqaCv_ZBiOwxC0KhS8g

आपको बता दें, फिलहाल हिमेश की तरफ से अभी कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। बताते चलें कि साल 2014 में हिमेश रेशमिया की फिल्म एक्सपोज़ (Expose) आई थी, जो पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। बैडएस रवि कुमार इसी फिल्म की कहानी पर आधारित होगी, जो कि इसे ओर आगे ले जाएगी।

इस टीजर को हिमेश रेशमिया के यूट्यूब चैनल हिमेश रेशमिया मेलोड़ीज पर शेयर किया गया है। रिलीज के एक दिन बाद ही टीजर को 90 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं।

Exit mobile version