Kushinagar: मोबाइल टॉवर पर भगवा झंडे के साथ फहराया इस्लामिक झंडा, मंजर देख भड़के लोग, BJP कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा

कुशीनगर में एक मोबाइल टॉवर पर भगवा झंडे के साथ इस्लामिक झंडा फहराया गया है। जिसे लेकर अब बवाल शुरू हो गया है। वहीं इस्लामी झंडे को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। प्रदर्शनकारी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाई की कजिद पर अड़े हैं। बता दें कि मोबाईल टॉवर पर भगवा झंडा के साथ इस्लामिक झंडा लहराने का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। ये मामला सया थाना क्षेत्र के गोबरही चौराहे का है।

क्या ये झंडा पाकिस्तान का है

वहीं मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने झंडे को मोबाइल टॉवर उतार लिया है। साथ ही सीओ ने पूरे मामले की जांच कर सख्त कार्यवाई करने की बात कही है।

इसी बीच सीओ पीयूष कांत का कहना है कि हम इस झंडे को पाकिस्तान का नहीं कह सकते हैं। हालांकि यह झंडा हरे रंग का है। इसमें एक चांद और तारा है। लेकिन ये एक धर्म विशेष से भी जुड़ा है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। आरोपी के खिलाफ धार्मिक उन्माद फैलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई

वहीं एसपी कुशीनगर धवल जायसवाल का भी यही कहना है कि ये झंड़ा पाकिस्तान का नहीं है, बल्कि ये किसी धर्म विशेष का झंडा है। फिलहाल इस झंडे को उतर लिया गया है। सभी पक्षों को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की जाएगी और अफवाह फैलाने वालों को भी सख्त सजा दी जाएगी।

Exit mobile version