Kylie in bodycon dress: बॉडीकोन ड्रेस में दिखा ‘Kylie Jenner’ का अलग अंदाज

नई दिल्ली: हॉलीवुड एक्ट्रेस काइली जेनर (Kylie Jenner) अपनी अदाओं और लुक्स को लेकर अकसर सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग में रहती हैं, (Kylie in bodycon dress) वैसे काइली आए दिनों सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरें डालकर सनसनी फैलाती रहती हैं। काइली जेनर की गिनती हॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में होती है। हाल ही में काइली ने अपने न्यू लुक की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जो काफी चर्चित हो रही हैं।

एक्ट्रेस की ये तस्वीरें फिल्म सेट की है, जहां वो कातिलाना अंदाज में पोज देती हुई दिख रही हैं। (Kylie in bodycon dress) इस दौरान काइली स्किन कलर की बॉडीकोन ड्रेस में नज़र आ रही हैं। ऑफ शोल्डर फुल स्लीव्स में उनका स्टाइलिश लुक देखने को मिल रहा है। न्यूड मेकअप और स्टाइलिश मेसी बन से उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया हुआ है। काइली की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी देखी जा रही है।

(Kylie in bodycon dress) इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों को कैप्शन देते हुए काइली ने लिखा, ‘Days on set with@kardashianshulu’ आपको बता दें कि काइली जेनर (Kylie Jenner) बीते वर्ष आई म्यूजिक वीडियो स्टक विद यू और वैप में अभिनय करती हुई नज़र आई थीं, जिसमें उनके किरदार को काफी सराहा गया था।

Exit mobile version