‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में जबरदस्त ट्विस्ट, स्मृति ईरानी संग नजर आएंगे बिल गेट्स!

एकता कपूर का शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2। इस शो में आपने देखा होगा की हाल ही में साक्षी तनवर की दोबारा वापसी हुई और अब दर्शकों को फिर एक नया सरप्राइज मिलने वाला है।

Bill Gates : टेलीविजन की दुनिया में इस बार कुछ खास होने जा रहा है। कुछ ऐसा जो किसी भी दर्शक ने पहले कभी नहीं देखा होगा। एकता कपूर का शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2। इस शो में आपने देखा होगा की हाल ही में साक्षी तनवर की दोबारा वापसी हुई और अब दर्शकों को फिर एक नया सरप्राइज मिलने वाला है। जब से ये शो शुरु हुआ है तभी से इसके मेकर्स की कोशिश रही है कि हम कुछ ऐसा करें कि ये सीरियल टीआरपी के मामले में टॉप रैंकिंग हासिल करे। इसी को ध्यान में रखते हुए इस बार एकता कपूर इस इंडस्ट्री में इतिहास रचने वाली हैं। और एक और शख्स क्योंकि सास भी कभी बहू थी का हिस्सा बनने वाला है। और वो और कोई नहीं माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर और यू एस के टॉप बिजनेसमैन बिल गेट्स हैं।

बिलगेट्स शो के लिए कैसे हुए राजी ? 

अब यहां पर एक ध्यान देने वाली बात ये है कि बिलगेट्स के इस शो में एंट्री लेने के पीछे की क्या कहानी है? आखिर कैसे वो शो का हिस्सा बनने के लिए आसानी से राजी हो गए? तो आपको बता दें कि बिलगेट्स की एक फाउंडेशन है जो कि पूरी दुनिया में महिलाओं के लिए प्रेग्नेंसी रिलेडिट इशूज़ और इस पीरीयड में खास ख्याल रखने को लेकर अवेयरनेस फैलाती है। इसी सिलसिले में बिलगेट्स को आने वाले दिनों में सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी में देखा जाएगा। वैल फिसीकली तो नहीं पर वो हमें एक वर्चुअल कॉल के ज़रिए इस शो में नज़र आएंगे।

स्मृति और बिल गेट्स प्रेग्नेंट महिलाओं पर करेंगे बात 

लेटेस्ट एपिसोड में हमने देखा कि तुलसी को अपने रसोइये के गोद भराई समारोह में शामिल होने का निमंत्रण मिलता है यहीं से बिल गेट्स के साथ का ट्रैक भी शुरू होगा। शो में बिल गेट्स अपनी पत्नी मेलिंडा गेट्स के साथ अपने फाउंडेशन के बारे में बात करते नजर आएंगे। इसके साथ ही स्मृति और बिल गेट्स प्रेग्नेंट महिलाओं और नवजात बच्चों की हेल्थ के बारे में जागरुकता पैदा करने के लिए भी बातचीत करेंगे। आपको बता दें कि ये एपिसोड जल्द ही टीवी पर आपको देखने को मिलेगा। जो कि 3 दिनों तक चलने वाला है।

यह भी पढ़ें : चित्रकुट में ‘अजब-गजब’ के गधे उड़ाए हुए गर्दा, सलमान…

जानकारी में ये भी पता चला है कि स्मृति इस शो का इस्तेमाल स्वास्थ्य और सामाजिक जागरुकता पैदा करने के एक मंच के रूप में करना चाहती थीं। वो इससे पहले भी कई मौकों पर ऐसी कोशिश कर चुकी हैं। अब तक उन्होंने बॉडी पॉजिटिविटी, जेनरेशन गैप, महिला सशक्तिकरण जैसे मुद्दों पर बात की है। इस बात से तो बिल्कुल इनकार नहीं किया जा सकता कि स्मृति इरानी एक सक्सेसफुल पॉलिटिशियन रह चुकी हैं और वो अब इस शो का हिस्सा भी हैं। और उनकी इसी कामयाबी के चलते बिलगेट्स ने इस भारतीय सीरियल को चुना।

Exit mobile version