‘जय श्रीराम’ बोलने पर छात्र को मंच से उतारने वाली प्रोफेसर सस्पेंड

यूपी के गाजियाबाद से हैरान करने वाला मामला सामने आया जहां गाजियाबाद के एबीईएस इंजीनियरिंग कॉलेज में कल्चरल प्रोग्राम चल रहा था, जिसमें छात्र ने मंच से जय श्रीराम बोल दिया था. इसी बात को लेकर महिला प्रोफेसर ने उसे मंच से जाने को कह दिया था. और बवाल छिड़ गया मामले का वीडियो वायरल होने पर प्रोफेसर सस्पेंड  कर दिया गया हैं

जय श्रीराम’ बोलने पर छात्र को मंच से प्रोफेसर ने उतारा 

यूपी के गाजियाबाद से हैरान करने वाला मामला सामने आया जहां गाजियाबाद के एबीईएस इंजीनियरिंग कॉलेज में कल्चरल प्रोग्राम चल रहा था, जिसमें छात्र ने मंच से जय श्रीराम (jai shri ram)बोल दिया था. इसी बात को लेकर महिला प्रोफेसर ने उसे मंच से जाने को कह दिया था. और बवाल छिड़ गया मामले का वीडियो वायरल होने पर प्रोफेसर सस्पेंड  कर दिया गया हैं

वायरल वीडियो से मचा बवाल 

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कॉलेज में हो रहे प्रोगाम के दौरान मंच पर एक छात्र परफॉर्म करने के लिए पहुंचता है. सामने ऑडियंस में बैठे कॉलेज के अन्य छात्रों के जय श्रीराम(jai shri ram) बोलने पर मंच पर पहुंचे छात्र ने भी जय श्रीराम (jai shri ram) बोल दिया.जिसके बाद वहां बैठी महिला प्रोफेसर भड़क उठी और छात्र को जमकर फटकार लगा दी. महिला प्रोफेसर ने छात्र को इसके बाद मंच से ही उतार दिया. इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग तरह-तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं.

 

यह भी पढ़े -Rajasthan: बीजेपी ने जारी की अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट, वसुंधरा को यहां की मिली जिम्मेदारी

 

जांच के बाद महिला प्रोफेसर को किया गया सस्पेंड 

मिली जानकारी के मुताबिक यह वीडियो एबीईएस इंजीनियरिंग कॉलेज का है. यहां पर इंडक्शन कार्यक्रम चल रहा था. इसी बीच एक छात्र मंच पर पहुंचा तो क्राउड में से जय श्री राम  (jai shri ram) की आवाजें आने लगी. इसी के रिप्लाई में छात्र ने भी जय श्री राम (jai shri ram)भाई बोल दिया. जैसे ही छात्र ने मंच पर खड़े होकर माइक से जय श्री राम

बोला, वहां मौजूद स्टाफ में से एक महिला प्रोफेसर भड़क उठीं.महिला प्रोफेसर ने छात्र को डांट लगाते हुए कहा कि क्या आपको यह मंच नारा लगाने के लिए दिया है? आपसे जय श्री राम (jai shri ram)कैसे बोला? छात्र ने इसके जवाब में उनसे कहा कि छात्रों की ओर से आवाजें आ रही थीं, जिसके बाद मैंने रिप्लाई कर दिया. महिला प्रोफेसर छात्र की बातें सुनकर और भड़क उठीं. उन्होंने इसके बाद उसे मंच से उतार दिया. यह वीडियो सामने आया है इसके बाद क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस ने जांच शुरू की और महिला प्रोफेसर को सस्पेंड कर दिया गया हैं

यह भी पढ़े- Kejriwal House Renovation: Kejriwal के राजमहल पर जनता का फूठा गुस्सा! 

Exit mobile version