नई दिल्ली: केदारनाथ (Kedarnath) में बादल फटने की घटना ने हर किसी को हिला कर रख दिया है। बादल फटने की ख़बर सुनते ही लोग अपनों की तलाश में निकल पड़े। इस विपदा के बीच बचाव कार्य अब भी चल रहा है। भयभीत करने वाले इस मंजर के बीच घायल लोगों का इलाज किया जा रहा है।
केदारनाथ (Kedarnath) में आई इस त्रासदी के बाद आज रेस्क्यू का दूसरा दिन है। दूसरे दिन भी अभी तक 480 लोगों का हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू किया जा चुका है। वहीं 1500 यात्रियों को पैदल मार्ग से सुरक्षित लाया जा चुका है। रूह को हिला देने वाली घटी इस घटना के बाद अब लोग अपने –अपने परिजनों की खैर ख़बर लेने के लिए हर संभव प्रयास करने में लगे हुए हैं।
इस हादसे के बाद परिजन सुरक्षित है या नहीं ये सवाल हर किसी की चिंता बढ़ा रहा है। डर और चिंता हर किसी को सताए जा रही है। ऐसे में कई लोग अपनों को खोजने में निकल पड़े हैं। राहत बचाव कार्य पूरे जोर-जोश के साथ किया जा रहा है लेकिन इसी बीच कुछ तस्वीरों ने चिंता भी बढ़ा दी है। लोगों की व्याकुलता को देखते हुए पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया है।
रुद्रप्रयाग पुलिस के कंट्रोल रूम के नंबर 7579257572 व पुलिस कार्यालय में व्यवस्थित लैंडलाइन नंबर 01364-233387 को हेल्पलाइन नंबर के तौर पर शुरू किया गया है। इन नम्बरों के व्यस्त रहने पर आपातकालीन नंबर 112 पर कॉल करने के बाद जरूरी जानकारी ली जा सकती है।
ये भी पढ़ें :- Jasprit Bumrah फर्श से लेकर अर्श तक की कहानी, कभी नए जूते खरीदने के भी नहीं हुआ करते थे पैसे आज हैं इतने करोड़ की संपत्ति के मालिक
सीएम धामी ने बादल फटने की इस त्रासदी के बाद आपदाग्रस्त क्षेत्रों में भारतीय वायुसेना के चलाए गए HDR यानी ह्यूमैनिटेरियन असिस्टेंट एंड डिजास्टर रिलीफ ऑपरेशन शुरू करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का अभार व्य्क्त किया है। केदारनाथ में हुए इस हादसे के बाद आई नई अपडेट के मुताबिक, भारतीय वायुसेना द्वारा चिनूक और MI-17 हेलिकॉप्टर को गौचर में तैनात कर दिया गया है। अभी तक 5000 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा चुका है।