Uttarkashi Tunnel Rescue: रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी केंद्र व राज्य सरकार 19 एजेंसियां, कुछ ही देर में बाहर निकलेंगे निर्माणाधीन टर्नल में फंसे 41 मजदूर

उत्तरकाशी सुरंग PHOTO

देहरादून। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में निर्माणाधीन टर्नल में फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकालने के लिए तेजी से काम चल रहा है. यहां के सुरंग से बाहर निकालने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की कुल 19 एजेंसियां जुटी हुई है. मीडिया रिपोर्ट की माने तो कुछ ही देर में कभी भी टर्नल में फंसे 41 मजदूर बाहर निकल सकते हैं.

सीएम पुष्कर सिंह धामी भी हैं मौजूद

उत्तरकाशी के सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकालने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की कुल 19 एजेंसियां जुटी हुई हैं. वहीं कई सारे बड़े अधिकारी इलाके में अपना डेरा डाले हुए हैं. सूबे के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी निर्माणाधीन टर्नल के बाहर मजदूरों का स्वागत करने के लिए इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें :- सिनेमाघरों के बाद अब Ott पर भी Shah Rukh Khan की फिल्म Jawan की धूम रिलीज होते ही Netflix पर बना डाला ये बड़ा रिकॉर्ड

12 दिनों से सुरंग में फंसे हैं मजदूर

बता दें कि उत्तराखंड के सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को निकालने का काम अंतिम समय में पहुंच चुका है. निर्माणाधीन टर्नल में कार्य के दौरान यहां पर हुए हादसे में 41 मजूदर फंस गए थे. मजदूर सुरंग में पिछले 12 दिन से फंसे हैं. इनको सकुशल निकालने के लिए राज्य और केंद्र सरकार मिलकर काम कर रही है. अब सुरंग में ड्रिलिंग का काम अंतिम चरण में पहुंच चुका है.

देश के सभी 29 सुरंगों को ऑडिट करेगी NHAI

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार की रात को ही उत्तरकाशी पहुंच गए थे. सीएम ने बुधवार की रात मातली में गुजारी. वो स्वंय फंस मजदूरों का स्वागत करने के लिए वहां पर डटे हैं. बता दें कि सुरंग हादसे के बाद से सरकार लगातार यहां पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारी में जुटी हुई है. इस बड़े हादसे के बाद एनएचएआई की टीम पूरे देश के सभी 29 निर्माणाधीन सुरंगों का सुरक्षा ऑडिट करने की जिम्मेदारी उठाई है.

Exit mobile version