Bijnor Triple Murder : एक घर, तीन लाशें और हत्यारा 48 घंटे बाद भी फरार…ये कहानी है यूपी के बिजनौर में हुए ट्रिपल मर्डर की, जिसमें स्क्रैप कारोबारी मंसूर, उसकी पत्नी जुबेदा और बेटे याकूब की धारदार हथियारों से बेरहमी से हत्या कर दी गई। लेकिन ये वारदात किसने और क्यों की, अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। फिलहाल एसओजी, सर्विलांस और पुलिस की कई टीमें इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में जुटी हैं।
मामले में एक दर्जन संदिग्धों से पूछताछ की जा चुकी है, सीसीटीवी फुटेज के साथ ही कॉल डिटेल भी खंगाली जा रही है। पुलिस बिजनौर के मोहल्ला मिर्दगान की गलियों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, जहां सोमवार रात मंसूर (60), उनकी पत्नी (59) और एक बेटे (20) की हत्या कर दी गई थी। एसओजी टीम इलाके में अपराधियों की गतिविधियों पर भी नजर रख रही है। साथ ही सर्विलांस टीम मोबाइल नंबरों के आधार पर सीडीआर और लोकेशन के जरिए केस सुलझाने की कोशिश कर रही है। कुछ संदिग्धों को उठाया गया है। लगातार पूछताछ की जा रही है। मृतक के मोहल्ले में कौन-कौन आता-जाता था, इसकी भी जांच की जा रही है। लेकिन अभी तक पुलिस किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है।
वरिष्ठ अधिकारियों ने डाला डेरा
बिजनौर हत्याकांड की खबर लखनऊ पहुंची तो प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में एडीजी रमित शर्मा और डीआईजी मुनिराज ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। देर शाम तक अधिकारी बिजनौर में ही डेरा जमाए रहे। एसपी को जल्द खुलासे के निर्देश दिए।
फिलहाल मृतक स्क्रैप कारोबारी मंसूर के भाई गुलाम नवी की तहरीर पर फुरकान उर्फ पहिया (निवासी मिर्दगान), पहिया पुत्र शकील (निवासी कांशीराम) को नामजद करते हुए 4 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस हत्याकांड की हर एंगल से जांच कर रही है।
कौन है फुरकान उर्फ पहिया?
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक मंसूर के हिस्ट्रीशीटर बेटे जहूर का पिछले सप्ताह फुरकान उर्फ पहिया से झगड़ा हुआ था। फुरकान का भी आपराधिक इतिहास है। उस पर हत्या समेत 6 मुकदमे दर्ज हैं। वर्ष 2007 में वह एक हत्या के मामले में जेल भी जा चुका है। इसके अलावा फुरकान पर मारपीट के चार अलग-अलग मुकदमे दर्ज हैं। अपने से 20 साल छोटी लड़की से जबरन शादी करने का मुकदमा भी उसके खिलाफ थाने में दर्ज है।
यह भी पढ़ें : पति ने पत्नी और तीन बच्चों की जान ली, सुसाइड की कोशिश में बचा खुद, पुलिस ने किया
मृतक मंसूर व परिवार का क्राइम रिकॉर्ड मृतक मंसूर पर जहां चोरी व गोकशी समेत 6 मुकदमे दर्ज हैं, वहीं उसके बड़े बेटे चांद पर भी 6 मुकदमे दर्ज हैं। एक मुकदमे में उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हो चुका है। इसके अलावा मंसूर उर्फ भूरा के हिस्ट्रीशीटर बेटे जहूर पर गैंगस्टर व गोकशी समेत कुल 9 मुकदमे दर्ज हैं। मंसूर के तीसरे बेटे मतलूब पर कुल 12 मुकदमे दर्ज हैं। वह भी हिस्ट्रीशीटर है। फिलहाल मतलूब हत्या के एक मामले में जेल में बंद है।