नई दिल्ली। पूरे देश में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट JN-1 के बढ़ते केस ने सभी को चिंता में डाल दिया है. पिछले 24 घंटे में इस वायरस के कुल 334 नए मामले सामने आए हैं. वहीं सर्वाधिक दक्षिण भारतीय राज्य केरल से 334 नए केस सामने आए हैं.
यह भी देखें- Parliament Attack: संसद में चूक को लेकर भड़के Rahul Gandhi, Unemployment और मंगाई का उठाया मुद्दा
अब तक 72,063 मरीजों ने कोरोना से तोड़ा दम
बता दें कि देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कुल 334 नए केस सामने आए हैं. वहीं एक कोरोना मरीज ने अपना दम तोड़ा है. इसी के साथ पिछले तीन साल के दौरान कोरोना वायरस की वजह से दम तोड़ने वाले कुल मरीजों की संख्या 72,063 हो गई है. फिलहाल राहत भरी खबर ये रही कि पिछले 24 घंटे के दौरान अस्पताल से 296 मरीज डिस्चार्ज भी हो गए हैं.
ओमिक्रॉन फैमिली का है JN1
देश में कोरोना के नए ताजा मामलों ने सभी को चिंता में डाल दिए हैं. दरअसल कोविड महामारी ने पूरी दुनिया में डर का माहौल पैदा कर दिया था, लेकिन इसके कम मामलों ने सभी की चिंता को मिटा दिए थे. लेकिन विगत कुछ दिनों से कोरोना महामारी के ओमीक्रॉन वेरिएंट फैमिली का JN.1 के बढ़ते मामलों ने लोगों में चिंता पैदा कर दिया है. पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों को देखते हुए सरकार चौकन्ना है.
एक दिन पहले 4 मरीजों की मौत
गौरतलब है कि एक दिन पहले नए मामलों को जोड़कर देशभर में इसके कुल 4.50 करोड़ से ऊपर केस मिल चुके थे. केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग के अनुसार एक दिन पहले देशभर में कोरोना के 752 नए मरीजों की पुष्टि हुई थी. हालांकि इस दौरान 325 लोगों के ठीक होने की भी खबर सामने आई थी. एक दिन पहले इससे 4 मरीजों ने दम तोड़ा था.