कोहरे के कारण 6 बड़े हादसे, 5 की मौत, 41 घायल, मेरठ के भाजपा नेता की मौत, कानपुर में नाले में गिरा ऑटो, गाजियाबाद का भी बुरा हाल

Acciedent News

Acciedent News : उत्तर प्रदेश में बुधवार को कोहरे के कारण 6 बड़े सड़क हादसे (Acciedent News)हो गए. जिसमें 5 लोगों की मौत हा गई जबकि 41 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. बता दें कि मेरठ में सुबह भाजपा नेता राजकुमार सोनकर की बाइक को एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें उनकी मौत हो गई है.

Aaccident News
Aaccident News

गाजियाबाद में भी वाहनों की टक्कर

Aaccident News

इसके साथ ही कोहरे के कारण गाजियाबाद में भी 25 वाहनों की आपस में जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें 5 लोग घायल हो गए. इस भयंकर हादसे के बाद एक्सप्रेस – वे पर काफी समय तक लंबा ट्रैफिक जाम लगा रहा.

यह भी पढ़ें : Delhi News: वायु प्रदूषण से बचने के लिए दिल्ली ने फिर कसी कमर, GRAP स्टेज 3 लागू, गैर जरुरी निर्माण कार्यों और इन गाड़ियों पर लगेगी रोक

इसके अलावा आगरा में भी कोहरे के कारण कई सड़क हादसे (Acciedent News) देखने को मिले. जिसमें महिंद्रा हाईवे पर पलट गई उसके कारण 15 गाड़ियां आपस में बुरी तरह से भिंड़ गईं. इस हादसे में 1 की जान चली गई है और 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

बागपत में सड़क हादसे से 2 की मौत

Aaccident News

बागपत के इस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस – वे पर एक मिनी और बस की जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें 2 लोगों की मौत और 15 लोग गंभीर रूप से घायल गो गए हैं. इसके अलावा कानपुर में भी अधिक कोहरे के कारण ऑटो 10 फीट गहरे नाले में जा गिरा. हांलाकि इसमें किसी की जान पर नहीं आई.

Exit mobile version