नई दिल्ली: अमेठी से बैन जानवरों की तस्करी करने का एक मामला सामने आया है। इस मामले में वन विभाग और SOG की टीम ने एक ई-रिक्शा पर बोरियों में भरकर रखे हुए 76 कछओं को बरामद किया है। तस्करी के इस मामले में पुलिस ने ई-रिक्शा चालक समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
इस मामले में गिरफ्तार हुए आरोपियों के खिलाफ जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। ई-रिक्शा से बरामद हुए कछुओं की कीमत 3 लाख रुपये से ज्यादा बताई जा रही है। आज 9 अगस्त शुक्रवार के दिन वन क्षेत्राधिकारी मोहम्मद इब्राहिम, डिप्टी रेंजर रविशंकर सिंह, वन दरोगा सुरेंद्र प्रताप और वन रक्षक मोहम्मद शकील और मोहम्मद सरवर के साथ टीकरमाफी में पौधे लगाने के लिए जा रहे थे।
ये भी पढ़ें :- बिहार के मोतिहारी में चाकूबाजी से शिक्षक की हत्या, महावीरी झंडा खेलने से जुड़ा विवाद
जब ये टीम दुर्गापुर अंडरब्रिज के पास पहुचीं तो अमेठी की तरफ से ई-रिक्शा आता हुआ दिखा। रिक्शे पर बोरियां लधी देख जब जांच की गई तो उसमें 76 कछुए बरामद हुए। बोरी में से 10 बड़े कछुए और 66 छोटे कछुए बरामद हुए। टीम ने पुलिस को फौरन इस तस्करी की जानकारी देकर सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करा कर थाने भेज दिया।