बाइक स्टंट बना जानलेवा हादसा: युवक की मौके पर मौत
एक युवक को बाइक से स्टंट करना भारी पड़ गया जब तेज रफ्तार में संतुलन खोने के कारण उसकी बाइक पहले सड़क के डिवाइडर से और फिर एक ई-रिक्शा से जा टकराई। घटना दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके की है , टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि 25 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। देखने वालो के अनुसार, युवक लंबे समय से सड़क पर स्टंट करता दिखाई दिया था , घटना की सूचना सोमवार को तब मिली जब एक कॉलर ने पुलिस को इस दुर्घटना और घटनास्थल पर भीड़ जमा होने की सूचना दी। एक अधिकारी ने बताया कि कॉलर यह नहीं बता सका कि दुर्घटना कैसे हुई। बाइक सवार युवक अपना नियंत्रण पूरी तरह खो बैठा था।
तेज रफ्तार और स्टंट के चक्कर में बिगड़ा संतुलन
हादसा उस समय हुआ जब युवक अपनी स्पोर्ट्स बाइक पर व्हीली का प्रयास कर रहा था। तेज रफ्तार में बाइक का फ्रंट व्हील उठने के बाद बाइक लड़खड़ा गई और युवक बाइक सहित डिवाइडर से जा टकराया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टकराने के बाद बाइक उछलकर सामने से आ रहे एक ई-रिक्शा से भिड़ गई, जिससे दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। ई-रिक्शा चालक भी चोटिल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक की पहचान वजीरपुर निवासी शिवम के रूप में हुई है और उसे अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस ने बाइक को कब्जे में लिया, CCTV फुटेज खंगाले जा रहे
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को तुरंत अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने बताया कि युवक बिना हेलमेट स्टंट कर रहा था, जिससे चोटें गंभीर हुईं। बाइक को जब्त कर लिया गया है और घटना की सटीक वजह जानने के लिए आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।










