भैया जी की रिलीज से चंद दिनों पहले भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेते दिखे Manoj Bajpayee

बॉलीवुड में अपनी कमाल की एक्टिंग के लिए जाने-जानें वाले अभिनेता मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म भैया जी को लेकर चर्चा में चल रहे हैं।

नई दिल्ली: बॉलीवुड में अपनी कमाल की एक्टिंग के लिए जाने-जानें वाले अभिनेता मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म भैया जी को लेकर चर्चा में चल रहे हैं। इस फिल्म को चार दिनों बाद सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया जाएगा। बीते सोमवार यानी 20 मई को इस फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया है।

इस फिल्म को बिहार के सीतामढ़ी में फिल्माया गया है। भैया जी के साथ मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) अपनी 100वीं फिल्म को पूरा कर रहे हैं। यानी ये उनके फिल्मी करियर की 100वीं फिल्म है। भैया जी में मनोज बाजपेयी का देसी अवतार नज़र आया है। अपनी इस फिल्म की सक्सेस के लिए मनोज बाजपेयी भगवान का आशीर्वाद लेते हुए दिखाई दिए हैं।

मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने उज्जैन जाकर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया है। आज यानी मंगलवार को वह उज्जैन पहुंचे, जिसके बाद उन्होंने भगवान महाकाल की पूजा-अर्चना की। मनोज बाजपेयी नंदी हाल में बैठकर बाबा महाकाल का ध्यान लगाते हुए भी दिखाई दिए।

ये भी पढ़ें :- Khatron Ke Khiladi 14 में समर्थ जुरेल के आउट होने के बाद मन्नारा चोपड़ा की हो सकती है एंट्री!

इस दौरान अपने फैंस के साथ वह फोटो क्लिक कराते हुए भी दिखाई दिए। भगवान महाकाल के दर्शन के बाद मीडिया से बातचीत में मनोज बाजपेयी ने कहा कि भगवान महाकाल से मैंने क्या मांगा यह तो नहीं बता सकता क्योंकि यह व्यक्तिगत है,लेकिन महाकाल के दर्शन कर वे खुद को सौभाग्यशाली मानते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी अगली फिल्म भैया जी 24 तारीख को रिलीज हो रही है।

Exit mobile version