आगरा (Agra) के फतेहाबाद में राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) पर एक युवक ने जूता फेंक दिया। हालांकि इस हमले में उन्हें किसी तरह की कोई चोट नहीं आई है। वहीं पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है। कहा जा रहा है कि सनातन और श्रीराम के खिलाफ दिए गए बयानों से आहत युवक ने ये कदम उठाया है। हालांकि अभी इस मामले में जांच चल रही है।
जनसभा को संबोधित करने आए थे Swami Prasad Maurya
आपको बता दें कि राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी (Rashtriya Shoshit Samaj Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य अपनी पार्टी के प्रत्याशी होतम सिंह निषाद के पक्ष में थाना डौकी क्षेत्र के माता सती मंदिर पर एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान भीड़ से उठकर आए एक युवक ने स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya News) पर जूता फेंका। जिसके बाद पुलिस तुरंत एक्शन में आई और युवक को हिरासत में ले लिया।
जानकारी के मुताबिक हमलावर का नाम धर्मेंद्र धाकड़ है, जो पुलिस की गिरफ्त में है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि उसने इस घटना को क्यों अंजाम दिया? विरोध करने की वजह क्या थी? और वह किस संगठन से जुड़ा हुआ है? इसकी भी जांच जारी है।
मामले में एसीपी फतेहाबाद अमरदीप ने बताया कि स्वामी प्रसाद मौर्य की जनसभा में चल रही थी। इसी दौरान एक व्यक्ति ने जूता फेंक दिया। आरोपी व्यक्ति का नाम धर्मेंद्र धाकड़ है। मामले की जांच की जा रही है कि किस संगठन से है।
यह भी पढ़ें : ‘एक नहीं दो बार यौन उत्पीड़न, हृदय विदारक घटना’, Governor पर खूब बरसीं Mamata Banerjee…
काफिले को काले झंडे दिखाए, स्याही भी फेंकी
बता दें कि इससे पहले आगरा पहुंचे स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले को रोकने का प्रयास किया गया। काफिले को काले झंडे दिखाने के साथ-साथ उस पर स्याही भी फेंकी गई। इस दौरान विरोध कर रहे लोगों ने स्वामी प्रसाद मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। वहीं अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारी ने बयान जारी कर इस पूरी घटना की जिम्मेदारी ली है।
सनातन पर दिए थे कई विवादित बयान
गौतलब हो कि समाजवादी पार्टी से इस्तीफा देने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपनी एक अलग पार्टी बनाई है, जिसका नाम राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी है। यूपी में लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी ने अपने उम्मीदवार भी चुनावी मैदान में उतारे हैं। स्वामी प्रसाद मौर्य अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। कुछ समय पहले उन्होंने रामायण और सानतन को लेकर भी काफी विवादित बयान दिए थे। उनके इन बयानों की वजह से पूरे देश बवाल हो गया था। सनातन के खिलाफ उनके इन बयानों से खुद उनकी पार्टी सपा के नेताओं ने नाराजगी जताई थी। लेकिन फिर भी वे लगातार ऐसे विवादित बयान देते रहे।