दिल्ली के Shaheen Bagh के कई रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, दमकल की 18 गाड़ियां मौके पर

a-massive-fire-broke-out-in-a-restaurant-in-shaheen-bagh-delhi-5-fire-engines-reached-the-spot

Shaheen Bagh Fire: दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में शनिवार को एक रेस्टोरेंट में भीषण आग लग गई। जानकारी के मुताबिक शाहीन बाग के चालीस फुटा रोड की ये घटना बताई जा रही है। आग लगने से पीरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया है।

दिल्ली फायर सर्विस के मुताबिक, आग सबसे पहले बिजली के तारों में लगी जिसके बाद यह रेस्टोरेंट तक फैल गई। मिली जानकारी के अनुसार कुल 18 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम जारी है। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

अधिकारियों ने बताया कि शाम 5.44 बजे शाहीन बाग (Shaheen Bagh) के 40 फुटा रोड पर एक रेस्टोरेंट के बाहर बिजली के तारों में आग लगने की सूचना मिली। अधिकारियों के मुताबिक जब तक दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, तब तक आग रेस्टोरेंट में फैल गई।

जानकारी के मुताहिक रेस्टोरेंट के पास के खंभे पर शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इसके बाद आग की लपटों ने एक-एक करके आस-पास के कई रेस्टोरेंट को अपनी चपेट में ले लिया। घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। दमकल की कुल 18 गाड़ियों की मदद से तकरीबन 2 घंटे में आग पर काबू पाया गया है।

यह भी पढ़ें : नरेला में एक फैक्ट्री में भयंकर आग, तीन लोगों मौत और छह लोग घायल

Exit mobile version