नई दिल्ली: 11 अगस्त साल 2000 को अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और शिल्पा शेट्टी स्टारर फिल्म धड़कन (Dhadkan) रिलीज हुई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी, लेकिन इसके गाने सुपर-डुपर हिट रहे थे। आज भी इस फिल्म के गानों को उतना ही पसंद किया जाता है। खासकर शादी वाले माहौल में तो दूल्हे का सेहरा तो जरूर बजाया जाता है। फिल्में तो हर साल बनाई जाती हैं, लेकिन कुछ ऐसी फिल्में होती हैं जो अपनी छाप कई सालों तक छोड़ने में कामयाब रहती हैं। उन्हीं में से एक है,धड़कन इस फिल्म की कहानी दर्शकों को काफी पसंद आई थी।
धड़कन (Dhadkan) को धर्मेश दर्शन ने डायरेक्ट किया था। फिल्म के लीड रोल में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और शिल्पा शेट्टी उम्दा अभिनय करते हुए नज़र आए थे। इस फिल्म के दूसरे पार्ट को बनाए जाने की सालों से चर्चा चली आ रही है। पिछले साल सितंबर के महीने में भी धड़कन का सीक्वल बनाए जाने की ख़बर सामने आई थी। अब एक बार फिर से इस फिल्म के दूसरे पार्ट को बनाए जानें की ख़बर है।
ये भी पढ़ें :- अपने डायलॉग भिडू और फोटोग्राफ्स का गलत इस्तेमाल होने पर Jackie Shroff ने खटखटाया दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म के डायरेक्टर धर्मेश दर्शन ने इस फिल्म के दूसरे पार्ट को लेकर कहा, ये जरूरी नहीं है कि ये फिल्म पहले पार्ट का सीक्वल हो। मॉर्डन सिनेमा के हिसाब से ये एक फ्रेश फिल्म भी हो सकती है। जब उनसे ये पूछा गया कि क्या डायरेक्शन की दुनिया में वापसी करने का उनका कोई प्लान है। इस पर उन्होंने कहा, अगर सिनेमा को मेरी जरूरत होगी तो मैं जरूर करूंगा।