
रोहित उत्तराखंड के Chamoli जिले का रहने वाला था। वह दिल्ली में एक रेस्तरां (Paul / Ambience Mall) में शेफ की नौकरी करता था और हर महीने करीब ₹15,000–₹17,000 कमाता था।
उसका मकसद सिर्फ काम करना नहीं था, रोहित अपने परिवार की आर्थिक मदद के लिए दिल्ली आया था। उसके पिता का कर्ज चुकाने और परिवार को सहारा देने की उम्मीदें उस पर थीं। परिवार के अनुसार, “वो हमारा पूरा सहारा था।
उसकी अचानक मौत ने परिवार का भरोसा और भविष्य दोनों तोड़ दिया है। उसके चाचा ने मीडिया से कहा — “वो छुट्टी लेकर मिलने आने वाला था, अब बताओ उसकी माँ को क्या कहूँ?” उन्होंने उस ड्राइवर के खिलाफ सख्त कार्रवाई और न्याय की मांग की है।
पुलिस ने Mercedes चालक को हिरासत में ले लिया है। शुरुआती जांच में कहा गया है कि कार एक वाई–टर्न या सड़क के मोड़ पर संतुलन खो बैठी और पहले सड़क के पोल से टकराई, फिर पास खड़े यात्रियों को रौंद दिया। हालांकि पुलिस ने जांच के लिए वाहन व ड्राइवर के मेडिकल एवं तकनीकी सबूत जुटाए हैं, ताकि पता चल सके कि दुर्घटना तेज रफ्तार या लापरवाही की वजह से हुई थी।