शादी से पहले इरा खान की संगीत और मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं, जिस पर नेटिजन्स अपनी-अपनी राय रखते हुए देखे गए थे। अब सोशल मीडिया पर इरा और नुपुर की क्रिश्चियन वेडिंग का एक और वीडियो काफी चर्चा में चल रहा है। इस क्लिप के वायरल होने की वजह आमिर खान (Aamir Khan) को बताया जा रहा है।
बाप और बेटी का रिश्ता ऐसा ही होता है, जिस बेटी को उंगली पकड़कर चलना सिखाया जाता है। एक दिन उसी हाथ को पकड़कर उसे विदा करना पड़ता है। तभी तो अपनी प्यारी बेटी को विदाई देते वक्त पिता के आंसू छलक पड़ते हैं। चाहे वो आम आदमी हो या कोई सेलेब इस घड़ी के आने पर सभी का दिल पसीज जाता है।
ये भी पढ़ें :- साउथ एक्ट्रेस Nayanthara की फिल्म अन्नपूर्णानी के खिलाफ शिकायत दर्ज, धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ का आरोप
बेटी इरा की शादी में आमिर खान (Aamir Khan) भी इमोशनल होते हुए दिखाई दिए। वायरल वीडियो में आमिर अपनी आंखों से आंसू पोछते हुए नज़ आए। इरा और नुपुर का विवाह समारोह चल रहा था तो आमिर की आंखों में आंसू आ गए। जब इरा-नुपुर ने एक-दूसरे को अंगूठी पहनाई तो आमिर की आंखों में आंसू आ गए। इस वीडियो में आमिर खान अपनी आंखें पोंछते हुए नज़र आ रहे हैं। इस वीडियो को पैपराजी ने अपने इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया है। उदयपुर में शादी करने के बाद इरा-नुपुर अपने परिवार के साथ मुंबई के लिए रवाना हो गए। 13 जनवरी को इस कपल की रिसेप्शन पार्टी रखी गई है।