Delhi: AAP सांसद संजय सिंह राउज एवेन्यू कोर्ट में हुए पेश, अदालत के बाहर सुरक्षाबलों की भारी तैनाती

sanjay singh PHOTO

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली में राजनीति गर्मी बढ़ गई है. 4 अक्टूबर को 10 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया था. 5 अक्टूबर यानी आज संजय सिंह की दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए हैं. विरोध के मद्देनजर अदालत के बाहर सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दी गई है.

AAP और बीजेपी कार्यकर्ताओं में आक्रोश

AAP सासंद सजंय सिंह को कोर्ट में पेश करने के बाद यहां पर पक्ष-विपक्षों के दलीलों की शुरुआत हो गई है. बता दें कि संजय सिंह की कथित तौर पर शराब नीति मामले में गिरफ्तारी हुई है. प्रवर्तन निदेशालय के इस बड़े कदम बीजेपी और आप कार्यकर्ताओं में आक्रोश का माहौल है. दोनों पार्टियों के लोग एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. संजय सिंह की गिरफ्तारी पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.

Exit mobile version