Accident News : आगरा और गाजियाबाद हाईवे पर पूरी रात गाड़ियों के नीचे कुचलती रहीं , पुलिस ने खुरचकर निकाले शव

Ghaziabad Accident

Ghaziabad Accident

Ghaziabad Accident : यूपी के आगरा और गाजियाबाद ( Ghaziabad Accident ) से दिल दहला देने वाली तस्वीरें सामने आईं हैं. जहां सोमवार रात सड़क हादसे से दो की दर्दनाक मौत हो गई. लेकिन हादसे के बाद भी हाईवे पर कोई गाड़ी नहीं रूकी. जब पुलिस को किसी ने घटना की जानकारी फोन करके दी तो उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई. बताया जा रहा है कि हाईवे पर पूरी रात गाड़ियां इन्हें रौंदती रहीं.

मंगलवार सुबह आगरा एक्सप्रेस – वे से पुलिस ने फावड़े की मदद से खुरचकर लाश को निकाला. वहीं शव के टुकड़े 10 मीटर चिपते पाए. गाजियाबाद ( Ghaziabad Accident ) में भी ऐसी सिर्फ अंगुला और कान बचे. जिनकी मदद से शव की पहचान की गई कि वह किसी लाश है. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिसके बाद ही पक्का मालूम होगा कि यह लाश महिला की हैं या पुरूष कीं. यह हादसा कब, कैसे और कितने बजे हुआ सभी की जांच की जा रही है.

यह हादसा गाजियाबाद – हापुड़ हाईवे ( Ghaziabad Accident )पर वेव सिटी थाना क्षेत्र में सद्भावना कट के नदीक हुआ है. सोमवार रात इस बारे में किसी को कुछ पता नहीं चला. लेकिन मंगलवार सुबह घूमने आए लोगों की नज़र सड़क पर पड़ी तो उन्हें शख हुआ कि कोई एक्सीडेंट हुआ है. ध्यान देने के बाद वहां इंसान की उंगलियां नजर आईं जिससे शक यकीन में बदल गया और पुलिस को खबर दी गई.

घने कोहरे के कारण नहीं दिखी लाश

रात करीब 8 बजे से ही हाईवे पर घना कोहरा होने लगा था. रात 10 बजे के आस पास तो स्थिति ऐसी थी कि सामने 5 मीटर दूर का भी नजर नहीं आ रहा था. माना जा रहा है कि रात में ही अज्ञात वाहन की चपेत में आकर इस व्यक्ति की मौत हो गई. लेकिन घने कोहरे के कारण किसी को कुछ नजर नहीं आया और पूरी रात वाहनों के नींचे लाश कुचलती रही.

पुलिस ने शव को निकाला खुरचकर

वेव सिटी थाना प्रभारी अंकित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार सुबह हादसे में मौत होने की सूचना मिली. जब पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तो कुछ सिर के बाल, एक उंगली और कान का टुकड़ा मिला है. वहीं शव को सड़क से बमुश्किल खुरचकर ( Ghaziabad Accident ) उठाया है. शरीर के पूरे पार्ट नहीं मिल सके हैं. कपड़े भी वाहनों की चपेट में आने से गायब हो चुके हैं.

Exit mobile version