हादसा उस समय हुआ जब बैगा आदिवासी तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे। तभी बाहपानी के पास पिकअप वाहन अचानक खाई में गिर गई। पिकअप में 25-30 सवार लोग थे। हादसे में 19 लोगों की मौके पर मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक सभी लोग कुई के रहने वाले हैं। यह मामला पंडरिया के कुकदूर थाने का इलाके का है।
उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने जताया दुख
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कवर्धा हादसे पर शोक जताते हुए कहा कि “यह बहुत दुखद घटना है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय राहत और बचाव कार्य के लिए अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं। जांच के बाद हादसे के कारण का पता चलेगा. प्रशासन अभी लोगों को राहत पहुंचाने के लिए कार्य कर रही है. जांच के बाद जो भी तथ्य आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई होगी।”
#WATCH रायपुर: छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कवर्धा हादसे पर कहा, “यह बहुत दुखद घटना है… मुख्यमंत्री विष्णु देव साय राहत और बचाव कार्य के लिए अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं। जांच के बाद हादसे के कारण का पता चलेगा। प्रशासन अभी लोगों को राहत पहुंचाने के लिए… https://t.co/2WuAwXtfSy pic.twitter.com/ZkK2Nt3xbH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 20, 2024
तेंदूपत्ता तोड़ने गए थे ग्रामीण
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाहपानी गांव के करीब हुआ है। कुई गांव के रहने वाले ग्रामीण तेंदूपत्ता तोड़ने गए थे। इसके बाद वे एक पिकअप वाहन में सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे, तभी बाहपानी गांव के पास पिकअप खाई में गिर गई, जिससे उसमें सवार कई लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य लोग घायल हो गए हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
यह भी पढ़ें : USA, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, कुवैत समेत कई देशों से मिली AAP को Funding, ऐसे हुआ खुलासा