अभिनेता अनीश विक्रमादित्य ने Dev Anand को समर्पित की अपनी फिल्म Dilon Mein Uphaan

बलात्कार जैसे जघन्य अपराधों से महिलाओं, लड़कियों में ऐसे मुजरिमों के प्रति आक्रोश और गुस्से की भावना मौजूद है। एक छोटे शहर की दिव्यांग लड़की भी एक ऐसी दरिंदगी की शिकार होती है कि पढ़ सुनकर इंसान की रूह कांप जाए।

नई दिल्ली: बलात्कार जैसे जघन्य अपराधों से महिलाओं, लड़कियों में ऐसे मुजरिमों के प्रति आक्रोश और गुस्से की भावना मौजूद है। एक छोटे शहर की दिव्यांग लड़की भी एक ऐसी दरिंदगी की शिकार होती है कि पढ़ सुनकर इंसान की रूह कांप जाए। उसी सत्य घटना से प्रेरित होकर एक हिंदी फिल्म दिलों में उफान (Dilon Mein Uphaan) बनाई गई है जो जल्द ही डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज होने जा रही है।

एक्टर अनीश विक्रमादित्य (Anish Vikramaditya) फिल्म एमएस धोनी में मां का रोल करने वाली अभिनेत्री नीता मोहिंद्र और काव्या शुक्ला की मुख्य भूमिका से सजी इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग मुम्बई के सिनेपोलिस सिनेमा में रखी गई जहां फिल्म के सभी कलाकारों सहित कई अतिथि भी उपस्थित रहे। सोशल वर्कर और फिल्म निर्मात्री स्मिता ठाकरे (Smita Thackeray) और रणदीप हुड्डा की फ़िल्म कैट के निर्देशक बलविंदर सिंह जांजुआ यहां स्पेशल गेस्ट्स के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने फिल्म से जुड़ी पूरी टीम को शुभकामनाएं दीं।

बता दें कि हिंदी सिनेमा के बेमिसाल एक्टर देवानंद (Dev Anand) ने अनीश विक्रमादित्य (Anish Vikramaditya) को अपनी फिल्म चार्जशीट (Chargesheet) में लॉन्च किया था और अब अनीश विक्रमादित्य अपनी फिल्म दिलों में उफान (Dilon Mein Uphaan) को देवानन्द के नाम समर्पित कर रहे हैं। इस साल देवानन्द की 100वां जयंती है और उन्होंने अपनी इस रियलिस्टिक फिल्म को देवानंद को डेडिकेट किया है। फिल्म 24 नवम्बर को रिलीज होगी जिसमें कई नए अभिनय करते हुए नज़र आने वाले हैं।

पिल्म में नीता मोहिंद्र, अनीश विक्रमादित्य, काव्या शुक्ला, दीक्षा अस्थाना, आशुतोष सिन्हा, धरम शर्मा ने अदाकारी की है। लेखक निर्देशक सुखविंदर सिंह,  निर्मात्री रचना कुमारी हैं।  मेटाफाबेक्स इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड ने इस फिल्म को प्रेजेंट किया है। फिल्म में अनीश विक्रमादित्य का किरदार और लुक काफी अलग है जिसे इस स्पेशल स्क्रीनिंग में सभी ने सराहा। फिल्म का क्लाइमेक्स बहुत ही नयापन लिए और चैंकाने वाला है।

Exit mobile version